Video: दरभंगा में फर्जी वोटर को थाने से छुड़ाने के मामले 24 नामजद सहित 130 लोगों पर FIR

बिहार पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक रात्रि में डेड़ बजे के थाना में घुसकर थाना के पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए चारों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर लेकर चले गये

By RajeshKumar Ojha | May 21, 2024 10:25 PM

बिहार के मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा में चुनाव के दिन वोगस वोट गिराने को लेकर चार लोगो को हिरासत में लिया गया था। लेकिन अचानक से डेढ़ बजे रात में थाने पर 140 से ज्यादा युवको ने हमला बोल दिया और हिरासत में लिए गए तीन महिला और एक युवक को छुड़ा कर साथ ले गए। अब इस मामले गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जगनाथ रेड्डी के निर्देश पर 24 नामजद और 130 अज्ञात के विरोध में प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं।

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-21-at-21.35.19.mp4
दरभंगा में फर्जी वोटर को थाने से छुड़ाया.. इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है

एसएसपी ने कहा की जाले थाना क्षेत्र में 20 तारीख को हुए चुनाव के दिन जाले विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र सं0 85 ग्राम हक्कानिया मदरसा देवरा बंधौली पर मतदान के दौरान सेक्टर पदाधिकारी, निर्भय कुमार के द्वारा चार व्यक्यिों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस निगरानी में रखा गया. अचानक रात्रि में ढेड़ बजे के करीब असामाजिक तत्वों द्वारा थाना में घुसकर थाना के पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पुलिस अभिरक्षा से चारों को छुड़ा कर लेकर चले गये. इस संदर्भ में जाले थानाध्यक्ष के स्वयं के बयान के आधार पर जाले थाना प्राथमिकी दर्ज किया गया है और एक SIT टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version