18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में स्वर्ण व्यवसाई से आभूषणों को लूटकर भागे बदमाश,नाकेबंदी के बाद जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर में अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यवसाई का पीछा करके उनसे चांदी के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए. करीब 30 किलो चांदी की लूट हुई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने भागलपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड पर शुक्रवार की दोपहर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 30 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए. लूटे गए आभूषण करीब 18 लाख रुपए मूल्य के बताए जा रहे हैं.

सक्रिय हुई पुलिस

लूट की घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है.

कोलकाता से भागलपुर बस से लेकर आए आभूषण

मिली जानकारी के अनुसार लूटी गई चांदी सोनापट्टी स्थित स्वर्ण कारोबारी रतन लाल वर्मा की बताई जा रही है. इस पूरी घटना के बारे में व्यवसाई के पुत्र पवन वर्मा ने बताया कि शहर में एच आर ज्वेलर्स के नाम से उनकी आभूषण की दुकान है. उनके पिताजी शुक्रवार सुबह कोलकाता से भागलपुर आए. बस से उतरने के बाद उन्होंने आभूषण अपने पुत्र पवन को दिया और वो कुछ काम से निकल गए.

ऐसे दिया गया घटना को अंजाम

पवन वर्मा ने बताया की 30 किलो चांदी वो थैले में लेकर अपने घर जा रहे थे.इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और हथियार दिखाकर आभूषण का थैला छीन लिया. बदमाशों के पास 2 हथियार थे. चांदी लेकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित कारोबारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ कि उन बदमाशों को पहले से ये भनक थी कि आभूषण लेकर वो आने वाले हैं.

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है. वही मामले की जांच को लेकर सिटी एसपी और एएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें