बिहार: साइबर क्राइम के शिकार लोगों की धन राशि होगी वापस, 900 से अधिक प्राथमिकी दर्ज, जानें कैसे मिलेंगे रुपये

‍Bihar News: बिहार में साइबर क्राइम के शिकार लोगों की करोड़ों की धन राशि को वापस किया जाएगा. राज्य में 26 फरवरी से आनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

By Sakshi Shiva | August 9, 2023 10:59 AM

Bihar News: बिहार में साइबर क्राइम के मामलों में इजाफा हुआ है. वहीं, अब साइबर क्राइम के शिकार लोगों को उनकी धन राशि वापस की जाएगी. जानकारी के अनुसार 20.55 करोड़ रुपए की धनराशि को वापस किया जाएगाय इस मामले में अपर मुख्य सचिव जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि साइबर अपराध के पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए बैंक प्रबंधक से बातचीत की जा रही है. लोगों को उनके रुपए वापस किए जाएंगे. जल्द ही यह प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

अलग-अलग बैंकों के सहयोग से वापस होंगे रुपए

बता दें कि यह रुपए अलग-अलग बैंकों के सहयोग से वापस किए जाएंगे. बैंक की मदद से पीड़ितों के खाते में रुपए भेजे जाएंगे. फरवरी से राज्य में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा रही है. फरवरी के बाद और पहले की शिकायतों के जरिए लोगों को उनकी राशि वापस की जाएगी. साइबर ठगी की सूचना मिलते ही अलग-अलग बैंकों के माध्यम से 15 करोड़ 61 लाख 58 हजार 553 रुपए को होल्ड किया गया है. वहीं, इसके पहले के भी करोड़ों रुपए को होल्ड किया गया है. इसके बाद रुपए वापस किए जाएंगे.

Also Read: बिहार: सड़क पर कचरा फेंकने पर मुकदमा, लाल सूची में होंगे शामिल, जानें और क्या होगी कार्रवाई
962 मामलों में एफआईआर दर्ज

साइबर अपराध से जुड़ी 962 प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी जिलों में साइबर थाना का संचालन भी किया जा रहा है. साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जून 2023 में 44 साइबर थानों को स्थापित किया गया है.

Also Read: बिहार: दानापुर-बेंगलुरु के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, कई ट्रेनें रद्द, जानें टाइम टेबल व कारण
साइबर शातिरों ने की ठगी

पटना के कंकरबाग में दो लोगों से साइबर शातिरों ने 2.3 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किया है. पहली घटना आरएन सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक व्यवसायी प्रदीप कुमार से हुई है. शातिरों ने फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर प्रदीप से 1.10 लाख रुपये की ठगी की है. शातिरों ने एक बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए उन्हें संपर्क किया और फिर झांसे में लेकर उनसे खाते में 1.10 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिया. वहीं दूसरी घटना डॉक्टर्स कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग रमानंद झा के साथ घटी है. रमानंद झा वकील हैं और उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से लिंक आया. लिंक पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल बंद हो गया. जब उन्होंने ऑन मोबाइल ऑन किया तो उनके पास बैंक से मैसेज आया, जिसमें चार बार में 1.20 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है.

Also Read: बिहार में फिल्मी अंदाज में अपहरण, कार में युवक को लेकर घूमते रहे बदमाश, फोन पे पर मांगी फिरौती..

वहीं, गोपालपुर थाने के सोहगी निवासी कृष्ण देव लाल दास का कार्ड बीएन कॉलेज के समीप एटीएम में पैसा निकालने के क्रम में फंस गया. वह गार्ड को बुलाने गये. इतनी ही देर में उनके एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.

ऑनलाइन जॉब का ऑफर देकर ठगी

साइबर बदमाशों ने बीसीए की छात्रा नंदनी कुमारी पांडेय को इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया और उससे 89 हजार रुपये की ठगी कर ली. साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन जॉब करने का झांसा दिया. उसके बाद हजारों रुपये निवेश कर दिया. जब साइबर बदमाशों की मांग बढ़ती गयी तो इन्हें शक हुआ और फिर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

साइबर बदमाशों ने कुनकुन सिंह लेन निवासी अनुप कुमार के खाते से 1.39 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्हें बिजली कर्मी बन कर किसी ने कॉल किया और बैलेंस अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा. साथ ही उसी माध्यम से दस रुपया भेजने को कहा. इस पर अनुप कुमार ने दस रुपया भेज दिया और दो बार में उनके खाते से 1.39 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में अनुप कुमार ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

जॉब दिलाने के नाम पर लगाया चूना

जॉब दिलाने के नाम पर उत्तरी मंदिरी निवासी राहुल कुमार से 50 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राहुल कुमार ने सुरभि प्रिया नाम की एक लड़की पर साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. राहुल ने पुलिस को जानकारी दीहै कि वह गांधी मैदन में मिली थी और उसने बताया था कि वह बेल्ट्रॉन में जॉब करवा दूंगी. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version