14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: तीन साल का मासूम समेत पति- पत्नी लापता, घर में मिले खून के धब्बे, भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप

Crime News: बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल का मासूम समेत पति- पत्नी तीन दिनों से लापता है. घर में खून के धब्बे मिले है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Crime News: बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल का मासूम समेत पति- पत्नी तीन दिनों से गायब है. पीड़ित के घर में खून के धब्बे भी मिले है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मुंगेर में पति और पत्नी सहित तीन वर्षीय मासूम लापता है. इसके अलावा घर में जगह-जगह खून का धब्बा बिखड़ा पड़ा है. घर में मिले खून के धब्बे से हत्या की संभावना जतायी जा रही है. भाई ने बहनोई पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.

युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पूर्वी टोला में पति, पत्नी एवं तीन वर्षीय मासूम लापता है. जबकि, घर में जगह-जगह खून का धब्बा बिखरा है. इस मामले में हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ही बहनोई पर बहन एवं भगनी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा कर भागने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम जब जांच खड़िया पहुंची तो घर के अंदर खून के धब्बे पाये गये. इसके बाद पुलिस टीम शव, बच्ची और पति तीनों की तालाश शुरू कर दी. पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बिहार: कलयुगी मां ने प्रेमी के लिए की मासूम की हत्या, बेंगलुरु में नौकरी करता है पति, जानें पूरा मामला
महिला के पति पर हत्या कर फरार होने का आरोप

बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव निवासी अमित कुमार रविवार को थाना पहुंचा और खड़िया पूर्वी टोला निवासी अपने बहनोई सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह पर बहन की हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के बाद भागने का आरोप लगाया. उसने पुलिस को बताया कि 25 वर्षीय बहन गुड़िया से शुक्रवार की रात से बात करने के लिए बार-बार फोन कर रहा था. लेकिन, उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. जब बहन और बहनोई में से किसी से बात नहीं हो पा रही थी. शनिवार को उसने उसी गांव में ब्याहता अपनी चचेरी मौसी की बेटी से फोन पर बात की तो उसने बताया कि गांव में चर्चा है कि गुड़िया की हत्या कर उसका पति शव को गायब कर दिया है.

Also Read: बिहार: बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया इमोशनल ब्लैकमेल, साइबर अपराधियों ने ऐसे की ठगी

साथ ही गुड़िया की तीन वर्षीय पुत्री दिव्या रानी को भी गायब कर दिया है. लापता महिला के भाई ने कहा कि जब मैं घटना जानकर अपनी बहन के घर खड़िया पूर्वी टोला शनिवार की शाम आया तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. तब मैंने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. तो घर के अंदर जहां-तहां सीढ़ी के नीचे, गली में एवं कमरे में रखी कुर्सी पर, बाल्टी पर एवं कंबल पर खून के धब्बे दिखे. इसके बाद उसने बरियारपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

आसपास के पोखर-तालाब में भी खोजबीन शुरू

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो गुड़िया का पति दिल्ली में काम करता था. वह गुड़िया को दिल्ली ले जाना चाहता था. लेकिन गुड़िया दिल्ली नहीं जाना चाहती थी. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार की रात भी उसके घर से लड़ाई- झागड़ा की आवाज आ रही थी. पूरे मामले पर से तभी पर्दा उठेगा जब सुमित को पकड़ कर पुलिस पूछताछ करेगी.

Also Read: बिहार में बारिश का दौर हुआ शुरू, जानिए कबतक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 18 जिलों में विशेष अलर्ट जारी..

बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि भदौरा गांव निवासी अमित कुमार ने सूचना दी कि खड़िया पूर्वी टोला में उसके बहनोई ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. उसकी भगनी भी लापता है. पुलिस जब मामले की जांच करने घटनास्थल पर गयी तो कई स्थानों पर खून के धब्बे मिले. फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. आसपास के पोखर-तालाब में भी खोजबीन शुरू कर दी है.

Also Read: Explainer: भयावह होती जा रही डेंगू की स्थिति, पटना में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 96, जानें बचने के उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें