बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहतास में बालू माफियाओं ने एक IAS अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बालू माफियाओं ने बॉडीगार्ड का मारकर हाथ तोड़ दिया. यह घटना रोहतास जिला के डेहरी की है. जानकारी के अनुसार, SDM समीर सौरभ डेहरी थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास अवैध बालू को लेकर छापामारी करने पहुंचे थे. तभी बालू माफियाओं ने SDM की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस घटना के दौरान एसडीएम का बॉडीगार्ड घायल हो गया. बॉडीगार्ड को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर घायल बॉडीगार्ड का इलाज किया जा रहा है.
छापेमारी के दौरान 20 से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. कई बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर कई ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गये. डिहरी के एसडीएम ने बताया कि छापामारी के दौरान दो-तीन जगह पथराव की वारदात हुई है. पुलिस-प्रशासन माफिया तंत्र को चिन्हित करने में जुटी है. फिलहाल भी कई जगह अवैध रूप से बालू डंपिंग किया गया है. जिसकी धरपकड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इस पथराव में कई पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है.
Also Read: पूर्णिया में पत्नी ने बेटे की मदद से पति की हत्या कर लाश को आंगन में दफनाया, मजिस्ट्रेट ने निकलवाया शव
रोहतास में उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करने में पुलिस जुट गयी है. जिन लोगों ने पथराव किया है उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना में घायल गार्ड का इलाज चल रहा है. एसडीएम ने कहा कि जिस जमीन पर अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है उस जमीन के मालिक पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दें कि छापामारी के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर एसडीएम के ऊपर हमला किया गया. एसडीएम बाल बाल बच गए. लेकिन उन्हें बचाने में उनका अंगरक्षक बुरी तरह घायल हो गया.