24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में बालू माफियाओं ने किया पुलिस टीम पर हमला, दोनों ओर से हुई फायरिंग, पुलिस कर रही इंकार

हाजीपुर में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है. लाल बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान बालू कारोबारियों द्वारा ये हमला किया गया. वहीं, कुछ लोग इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की बात बता रहे हैं.

हाजीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है. यह घटना हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट के नजदीक की बतायी जा रही है. इस घटना में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है. इस घटना की जानकारी देने से फिलहाल पुलिस इंकार कर रही है. जानकारी के अनुसार, लाल बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान बालू कारोबारियों द्वारा ये हमला किया गया. वहीं, कुछ लोग इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की बात भी बता रहे हैं.

बालू कारोबारी और पुलिस टीम के बीच झड़प

हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खालसा घाट पर ट्रैक्टर से लाल बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय एवं SI दिलाराम सिंह पुलिस टीम के साथ खालसा घाट पहुंचे. पुलिस ने वहां बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जब्त ट्रैक्टर को थाना लाने के दौरान बालू कारोबारी और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गयी.

पुलिस टीम कर रही छापेमारी

ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए बालू धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कई पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस और बालू माफियाओं के बीच फायरिंग भी की गयी. पुलिस किसी तरह ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. इस दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान रोड़ेबाजी हुई है. रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बालू कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ FIR की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें