गोपालगंज में शराब की खाली बोतल फेंकने का विरोध करने पर किशोर को घोंपा चाकू, मारपीट में चार की हालत गंभीर
गोपालगंज में एक किशोर को चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही लाठी-डंडे से मारपीट कर अन्य तीन लोगों को भी घायल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शराब की खाली बोतल फेंकने का ये लोग विरोध कर रहे थे. जिसको लेकर मारपीट की गयी है.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बसडिला बाजार के पास शराब की खाली बोतल फेंकने के विरोध करने पर आरोपियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. वहीं एक किशोर को चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लाठी-डंडे से मारपीट कर और अन्य तीन लोगों को घायल कर दिया. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
शराब की खाली बोतल फेंकने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार चाकू लगने से जख्मी किशोर विनोद राम के बेटा संटू कुमार के अलावे लाठी-डंडे से जख्मी विनोद राम की पत्नी कलावती देवी, रामनरेश राम के बेटा विनोद राम और विनोद राम के बेटा शिव कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि विनोद राम के घर के पास खाली पड़े जमीन पर गांव के ही आरोपियों द्वारा शराब की खाली बोतले फेंक दी गई थी. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया है.
Also Read: Bihar: बाबा धाम से दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी गाड़ी बांका में पलटी, 19 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर
आरोपियों ने पहले लाठी-डंडे से पीटा
बिहार में संपूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बाद भी शराब हर दिन मिलने की खबर मिलती है. बताया जा रहा है कि घायल विनोद राम के घर के पास खाली पड़े जमीन पर गांव के ही आरोपियों द्वारा शराब की खाली बोतले फेंक दी गई थी, जिसका विरोध कर रहे थे. घायल विनोद के अनुसार पहले लाठी-डंडे से वार कर पीटा गया. इसके बाद उसके बेटा के गर्दन पर चाकू गोद दिया गया. चाकू लगने के बाद उसका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया और लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर कर अचेत हो गया. घटना के बाद तत्काल इलाज के लिए परिजनों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां किशोर समेत उसके परिवार का इलाज चल रहा है.