11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें पूरा मामला

कैमूर के कुदरा बाजार में पिछले पांच नवंबर को एक चाय दुकानदार की हत्या कर दी गयी है. युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों ने बुधवार को मोहनिया कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

कैमूर के कुदरा बाजार में पिछले पांच नवंबर को एक चाय दुकानदार रितेश सोनी उर्फ लक्की की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में तीन आरोपितों ने बुधवार को मोहनिया कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल चेकअप करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सरेंडर करने वाले लोगों में सिटू सिंह पिता भूषण सिंह, विकास सिंह पिता अशोक सिंह, राहुल शर्मा पिता सुदामा शर्मा सभी कुदरा के चैता मुहल्ला के निवासी हैं. इस मामले में अब तक एक आरोपित फरार चल रहा है. पुलिस दबिश के कारण तीन लोग मोहनिया कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जबकि एक आरोपित अभी फरार चल रहा है.

जानें पूरा मामला

बतादें कि रितेश की कुदरा बाजार में चाय की दुकान है. बीते पांच नवंबर की शाम चाय दुकान पर दो लोग आये और रितेश को बुला कर बगल के ही बगीचे में ले गये. बगीचे में ले जाने के दौरान पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर बदमाशों ने रितेश की बुरी तरह से पिटाई की. इधर, पिटाई की सूचना पास के ही व्यक्ति द्वारा मृतक की मां को घर जाकर दी गयी. सूचना पर पहुंची रितेश की मां ने देखा कि रितेश घायल अवस्था में पड़ा है.

Also Read: बिहार में मिली एक करोड़ रुपये में बिकने वाली छिपकली, जानें इसकी खासियत और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत
अभी भी एक आरोपी फरार

इसके बाद रितेश को आनन-फानन में सीएचसी कुदरा इलाज के लिए ले गयी. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक की मां सरस्वती देवी ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में तीन आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अभी एक फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें