28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बाइक सवार तीन अपराधियों ने आभूषण दुकानदार को मारी गोली, ज्वेलरी शॉप में लूटपाट कर हो गये फरार

गोपालगंज में लूट के दौरान दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर आभूषण दुकान में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जमकर लूटपाट की है. इस दौरान दुकानकार जगदीश प्रसाद और उसके बेटे प्रमोद प्रसाद को गोली लगी है. दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां पर इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ में हुई. लूट कितने की हुई है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ में बाइक सवार तीन अपराधी आभूषण दुकान में पहुंचे और फायरिंग करते हुए ज्वेलर्स दुकान में लूट- पाट शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार और उसके बेटे को गोली मार दी. जबकि, एक अन्य स्टॉफ को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया है. फिलाहल इस दुकान से कितनी की लूट हुई है, इस बात की जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार में शराब तस्करी का अजब-गजब खेल, कहीं बाइक की टंकी में तो यहां ढोल नगाड़े में भरकर की जा रही होम डिलीवरी
आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

इधर, बिहार के भोजपुर में गोलीबारी की गई है. अपराधियों ने नवादा थाना अंतर्गत मिशन स्कूल के पास एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस युवक पर गोलीबारी किन कारणों से की गई है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए आरा के चंदवा स्थित पयहारी जी महाराज कॉलेज गया था. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिनमें युवक को तीन गोली जाकर लग गई. घटना के बाद मौजूद लोगों ने इलाज के लिए आरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें