Patna: छह महीने में 34 सोने की चेन लूटने वाला दो शातिर गिरफ्तार, आठ थाना क्षेत्रों में मचा रखा था उत्पात
पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के आशियाना फेज 2 में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक शख्स से सोने की चेन छिन लिया गया था. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू किया तो दोनों आरोपितों की तस्वीर साफ आ गयी.
पटना के आठ थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर महज छह महीने में 34 सोने की चेन को झपट लिया था. वहीं इन दोनों अपराधी आठ थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुके थे. गिरफ्तार आरोपितों में पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग निवासी मो. जुबेर उर्फ आर्यन और रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 1 निवासी अमित कुमार शामिल हैं. इन दोनों के अलावा फुलवारीशरीफ के इशोपुर निवासी सोनार संतोष कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने गलाया हुआ 12 पीस सोने की चेन (350 ग्राम), एक पीस सोने की चेन और वेट मशीन बरामद किया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपितों की तस्वीर
दरअसल राजीवनगर थाना क्षेत्र के आशियाना फेज 2 में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक शख्स से सोने की चेन छिन लिया गया था. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू किया तो दोनों आरोपितों की तस्वीर साफ आ गयी. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक मध्य के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू हुई तो सबसे पहले मो. जुबेर को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसके साथी अमित और सोनार संतोष कुमार को भी धर दबोचा. इसके अलावा पुलिस ने एक पल्सर 220 बाइक और एक घड़ी भी बरामद की है.
साइबर बदमाशों के भेजे गये लिंक को किया क्लिक, खाते से निकल गये 49 हजार रुपये
पटना. साइबर बदमाशों ने दीघा-आशियाना रोड के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी प्रभा झा के खाते से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में महिला ने दीघा थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बताया जाता है कि महिला के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है. साइबर बदमाशों ने उनके मोबाइल पर यह बताया कि वे लोग उनके क्रेडिट कार्ड में ऐसी व्यवस्था कर देंगे, जिससे वे आसानी से ऑनलाइन खरीदारी कर सकती हैं. साथ ही अपने आप को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया. इस पर प्रभा झा तैयार हो गयीं. इसके बाद साइबर बदमाशों ने उन्हें एक लिंक भेजा. जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से 49 हजार रुपये निकल गये. उक्त राशि बेंगलुरु के एक खाते में स्थानांतरित हुई है.