पूर्णिया में पत्नी ने बेटे की मदद से पति की हत्या कर लाश को आंगन में दफनाया, मजिस्ट्रेट ने निकलवाया शव

Bihar Crime News: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गहन छानबीन की. जांच के क्रम में मृतक की पत्नी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने शव को छिपाने की बात स्वीकार ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 10:40 AM

पूर्णिया. रिश्तों को शर्मसार करते हुए छोटे बेटे की मदद से पत्नी ने अपने पति को मार कर आंगन में शव को दफना दिया. बुजुर्ग पति का कसूर केवल इतना था कि वह अपनी संपत्ति को अपने दो बेटों में बराबर बांटना चाहता था. बड़े बेटे के मरने के बाद उसकी पत्नी संपत्ति का एक टुकड़ा भी बड़ी बहू को देने के पक्ष में नहीं थी. इसी विवाद में कृत्यानंद शर्मा (65) को जान से हाथ धोना पड़ा. यह घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर वार्ड संख्या 13 में हुई. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छोटा बेटा मिथिलेश कुमार फरार है.

मृतक की पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो हुआ खुलासा

पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मृतक की बड़ी बहू कुमारी प्रिया ने बताया कि 30 अगस्त को चौरचंद में वह अपने मायके पूर्णिया गयी थी. इसी दौरान दो सितंबर को सास राजकुमारी देवी ने मोबाइल पर बताया कि ससुर कल से गुम हो गये हैं. वह अपनी ससुराल सिंधियान पहुंची. काफी खोजबीन के बाद ससुर का कोई पता नहीं चला. अंत में मुझे मेरी सास एवं मेरे देवर पर शक हुआ. इस आशय का आवेदन थाने को दिया गया. आवेदन प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर गहन छानबीन की. छानबीन के क्रम में मृतक की पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने शव को छिपाने की बात कुबूल की.

Also Read: मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के चार लोगों को लगा करंट, दो की मौत अन्य की हालत गंभीर
शव पर नमक और यूरिया डालकर दफनाया

कृत्यानंद शर्मा को उसकी पत्नी और बेटे ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा. पहले तो मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेदर्दी से मारा-पीटा. उसके बाद गला दबा कर मौत की नींद सुला दी. फिर आंगन में गड्ढा कर शव को डाल दिया और उस पर नमक और यूरिया छींट दिया, ताकि शव जल्द गल जाये. मृतक की पत्नी और छोटे बेटे के इस वहशीपन से हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि कृत्यानंद शर्मा की हत्या कर शव को गड्ढे में बिठाकर ऊपर नमक और यूरिया छींट दिया गया था जिससे शव जल्द ही गल जाये. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version