गोपालगंज में महिला की पीट- पीटकर हत्या, मकान का छज्जा निकालने से मना करने पर चार लोगों को किया अधमरा

Bihar Crime News: मृत महिला गिदहां गांव निवासी ऐनुल हक मियां की 46 वर्षीय पत्नी इशरत बानो खातून है. वहीं घायलों में महिला के पति ऐनुल हक मियां, भैंसुर मो. इस्लाम मियां, दो बेटियों में शहाना खातून तथा शबाना खातून शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 6:26 PM
an image

गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के गिदहां गांव में रविवार की रात मकान का छज्जा निकालने का विरोध करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला को बचाने पहुंची दो बेटियों समेत चार लोगों को अधमरा कर दिया गया, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत महिला गिदहां गांव निवासी ऐनुल हक मियां की 46 वर्षीय पत्नी इशरत बानो खातून है. वहीं घायलों में महिला के पति ऐनुल हक मियां, भैंसुर मो. इस्लाम मियां, दो बेटियों में शहाना खातून तथा शबाना खातून शामिल हैं.

पड़ोसियों ने चार लोगों को किया अधमरा

मृतका इशरत बानो के पति ऐनुलहक मियां ने बताया कि घर के सामने पड़ोसी मो. गफ्फार अली, मुख्तार अली, सत्तार अली सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा मकान का छज्जा जबरन निकाला जा रहा था. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर उक्त सभी हमलावरों ने एकत्रित होकर अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर महिला पर हमला कर दिया. पिटाई से बेसुध होकर जमीन पर गिरी महिला को देख बचाने के लिए पहुंचे लोगों पर भी हमला कर दिया गया.

सात घंटे तक करना पड़ा पोस्टमार्टम के लिए इंतजार

सदर अस्पताल में महिला का शव जब लाया गया, तो परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए सात घंटे तक इंतजार करना पड़ा. परिजनों के हंगामा करने के बाद दोपहर में दो बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों का आरोप है कि सुबह आठ बजे ही सदर अस्पताल में पुलिस शव को लेकर आ चुकी थी, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर नहीं आये. इसके बाद दोपहर दो बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया.

Also Read: दानापुर में मोबाइल के लिए विवाहित की गला दबाकर हत्या, मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना की जांच में जुटी पुलिस, आरोपित फरार

आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर सोमवार की सुबह श्रीपुर ओपी और फुलवरिया थाने की पुलिस पहुंची. श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गयी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, वारदात के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. -नागेंद्र कुमार सहनी, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष

Exit mobile version