15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सूदखोरी का जिन्न मचा रहा उत्पात,गया में पैसे के लेनदेन में महिला पार्षद को बदमाशों ने मारी गोली

Bihar crime: गया में पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने एक महिला वार्ड पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में महिला को तीन गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया है.

Bihar crime: बिहार में इन दिनों सूदख़ोरी का मामला अपने चरम पर है. अभी हाल ही में नवादा में एक परिवार के 6 लोगों ने पैसे नहीं चुकाने की स्थित में जहर खाकर जान दे दी थी. पैसे के लेनदेन से जुड़ी एक खबर अब गया जिले से प्रकाश में आया है. यहां एक महिला वार्ड पार्षद ने एक युवक को दो लाख रुपये कर्ज पर दिया था. जब महिला ने पैसे मांगे तो युवक ने बदमाशों के साथ मिलकर महिला को गोली मार दी. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मामला परैया थाना क्षेत्र के अजमतगंज का है.

अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार महिला वार्ड सदस्य ने डेकोरेशन का बिजनेस चलाने के लिए एक युवक को दो लाख रुपये उधार दिया था. पैसे मांगने के बाद आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला वार्ड पार्षद पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी. गोलीबारी की इस घटना में महिला पार्षद को तीन गोलियां लग गयी. जिससे वह घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गयी. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां महिला का उपचार जारी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई में बंधक बेटे को छुड़ाने के लिए मासूम को सड़कों पर बेचने के लिए निकली मां, तीस हजार में तय हुआ सौदा

पैसे को लेनदेन को लेकर मारी गोली

घायल महिला की पहचान अजमतगंज पंचायत की महिला वार्ड सदस्य पुनिया देवी के रूप में हुई है. पुनिया देवी को बदमाशों ने तीन गोली मारी है. घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. पीड़ित महिला वार्ड सदस्य ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वह अपने घर के सामने बैठी हुई थी. तभी रवि बिन्द, धर्मेंद बिंद और अन्य बदमाश आए और पूछा की सुखाड़ राशि निकासी वाला फॉर्म आया है कि नहीं. इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चोरों को खंभे से बांधकर भीड़ ने बर्बरता की हद पार की, चंद कदम पर था थाना..देखें Video

पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद परैया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. घायल महिला वार्ड पार्षद से भी पूछताछ की गयी है. महिला ने बयान में कई बदमाशों के बारे में बताया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें