गोपालगंज में पोल से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, कई फरार

परिजनों का आरोप है कि जहांगीर आलम मंगलवार की सुबह घर से मॉर्निंग वाक पर निकला था. तभी गांव के ही रिजवान, इमरान और इरफान ने पहले खैनी मांगा, उसके बाद चोर-चोर कहते हुए पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 4:15 PM
an image

बिहार के गोपालगंज जिले में नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां एबादुल्लाह गांव में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मृत युवक का नाम जहांगीर आलम है, जो इसी गांव के सफीउल्लाह अंसारी का पुत्र था. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृत युवक के पिता का आरोप है कि गांव के ही रिजवान, इमरान और इरफान समेत 12 से 15 लोगों ने मिलकर उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

खैनी मांगने पर युवक की हत्या

परिजनों का आरोप है कि जहांगीर आलम मंगलवार की अहले सुबह घर से मॉर्निंग वाक पर निकला था. तभी गांव के ही रिजवान, इमरान और इरफान ने पहले खैनी मांगा, उसके बाद चोर-चोर कहते हुए पकड़ लिया और बंधक बनाकर पोल से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर सफीउल्लाह और उनकी पत्नी बेटे को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना की बाद में सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में पुलिस ने 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार, छपेमारी कर 28 शराब की भट्ठियां किया धवस्त
पिटाई से युवक की मौत

पुलिस ने इस मामले में इंदरवां एबादुल्लाह गांव के रहने वाले रिजवान, इमरान और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की गयी है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे में पुलिस हत्या का एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से कई आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं.

Exit mobile version