Bihar News: पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गोपालपुर के इलाही बाग डंपिंग यार्ड में मिला युवक का शव
Bihar News: मृत युवक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक के रूप में होते हैं परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था.
पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की रविवार दिन दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृत युवक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक के रूप में होते हैं परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था.
शव मिलने पर इलाके में फैल गयी सनसनी
पुलिस का कहना है कि युवक के परिवार वाले कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. वहीं पुलिस तमाम पहलुओं पर तहकीकात करने में जुट गयी है. अलावलपुर गांव वालों का कहना है कि मृतक के पिता मजदूरी करते हैं जबकि उनका बेटा आर वन लग्जरी स्टाइलिश बाइक लेकर घूमता था. उसकी संगत कुछ गलत लड़कों से हो गयी थी. बताया जा रहा है कि रविवार दिनदहाड़े कुछ लोगों ने इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड के पास एक युवक का शव देखा. शव मिलने की सूचना के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी.
Also Read: सहरसा में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी, एक की मौत चार की हालत गंभीर
कचरा डंपिंग यार्ड पर फेंका मिला शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद युवक के शव को यहां दिन में ही लाकर फेंक दिया गया है. मृतक युवक के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के गंभीर निशान देखे गये हैं. गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि दिन में ही किसी अन्य जगह पर उस की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है. यह पूछे जाने पर कि प्रथम दृष्टा में युवक की मौत की कारण क्या हो सकता है गोपालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर काफी गहरे चोट के निशान हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर हत्या के बाद उसके शव को कचरा डंपिंग यार्ड पर फेंक दिया गया है.