बैंक में रुपये जमा करने जा रहीं मां-बेटी से 17 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने फायरिंग कर फैलायी दहशत
अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहीं मां-बेटी से झोले में रखे 17 लाख रुपये लूट लिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर हथियार लहराते फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों के पहचान की बात कही है.
पटना. मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला मुहल्ले में सोमवार को तीन की तादाद में रहे अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहीं मां-बेटी से झोले में रखे 17 लाख रुपये लूट लिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर हथियार लहराते फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. घटना की तहकीकात करने पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीक होता है कि बेटे व बहू ने ही साजिश के तहत लूट करायी है. अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों के पहचान की बात कही है.
मकान खरीदने के लिए जमीन बेची थी
मालसलामी थाना के चुटकिया बाजार निवासी भगवान दास की 65 वर्षीय पत्नी व पीड़िता गिरिजा देवी ने बताया कि बीते चार माह पहले उसने गांधी मैदान स्थिति बीएन कॉलेज के समीप में नटराज गली में स्थित आधा कट्ठा जमीन बेची थी, ताकि मकान खरीद सके. जमीन बेचने पर उसे 75 लाख रुपये मिले थे. 75 लाख में से 17 लाख रुपये बड़े बेटे विष्णु और 17 लाख रुपये मंझले बेटे संजय कुमार को दिया था.
इसके साथ ही छोटे बेटे वासुदेव के साथ मिल कर 30 लाख रुपये से चुटकिया बाजार में संतोष कुमार यादव से मकान खरीदा था. खरीदारी के लिए एडवांस के तौर पर संतोष को 13 लाख रुपये दिया था, जबकि बाकी बचे 17 लाख रुपये मालसलामी स्थित ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिए सोमवार को घर से दोपहर में निकली थी. साथ में बेटी आशा देवी भी थी. वह मालसलामी ऑटो स्टैंड के पास ऑटो से उतरी थी, तभी बड़ा पुत्र विष्णु कुमार बुला कर भैसानी टोला स्थित घर ले गया था.
Also Read: Bihar News: पुलिस जांच के बाद ही कबाड़ में नष्ट होंगी गाड़ियां, रिकॉर्ड को रखा जायेगा सुरक्षित
बेटे के घर से लौटने के दौरान हुई घटना
बड़े बेटे विष्णु के घर से मां गिरिजा देवी और बेटी आशा हाथ में रुपये से भरा झोला लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकली, तभी बेटे के घर से कुछ की कदम की दूरी पर खड़े तीन लड़के रुपये से भरा झोला छीनने लगे, विरोध करने पर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग करते हुए दहशत फैलायी, इसी दौरान एक लड़का रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गया. लूट की घटना के बाद महिला शोर मचाया, तब आसपास के लोग जुटे, इसके बाद मां-बेटी और छोटे बेटे ने थाना पहुंच कर लूट की सूचना दी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. लुटेरों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.