10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में हर अपराधी को मिलेगी अपराध की सजा, समस्तीपुर हत्याकांड पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था.

पटना. बिहार विधानसभा का बजट सत्र में समस्तीपुर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर की घटना को लेकर सरकार गंभीर है और दोषियों को किसी भी हाल में सजा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहम्मद खलील आलम की गुदशुदगी की रिपोर्ट आयी, तभी से यह मामला मेरी नजर में है. इस मामले में एक एक कर लोगों को पकड़ा गया. मामले की पूरी जांच की गयी. मामले में चार लोग बाहर भागे हुए थे, सभी को पकड़कर बंद किया गया. जल्द से जल्द इनको सजा दिलायी जायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये सभी कहते रहते हैं कि सरकार को इतना पैसा देना चाहिए. मुआवजा देने का एक नियम है. किसी की कोई हत्या कर दिया तो एससी/एसटी के लिए ही कानून में प्रावधान है कि उसे सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है. बाकी के लिए कोई प्रावधान नहीं है. वो जनता दल (यू) के कार्यकर्ता हैं. पार्टी के लोग उनके परिवार की मदद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि हत्या को लेकर सभी लोग चिंतित हैं. पूरे प्रशासन की ओर से जो भी कार्रवाई हो सकेगी, वो सारी की सारी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, इस पूरे मामले को भी दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही है. मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करेंगे. इसका सांप्रदायिकता से कोई मतलब नहीं है. ये बिल्कुल अपराध है. एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या की है. जो भी हत्यारा है उस पर पुलिस को जो भी काम करना है वो करके कोर्ट तक लेकर जाना है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल होगा.

बिहार के समस्तीपुर में जदयू कार्यकर्ता की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह शख्स मौत से पहले हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिख रहा था. मोहम्मद खलील रिजवी की 16 फरवरी को अकबरपुर फकरिना गांव में हत्या कर दी गई थी. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel