नयी दिल्ली.देश के लगभग 40 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 25 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी एडीआर ने दी है. एडीआर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के प्रत्येक सांसद की संपत्ति का औसत मूल्य 38.33 करोड़ रुपये है. इनमें 53 (7%) अरबपति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद यह घोषणा की.
यह आंकड़ा सांसदों द्वारा दायर किये गये हलफनामों से निकाला गया है. एडीआर के मुताबिक, विश्लेषण किये गये 763 मौजूदा सांसदों में से 306 (40%) सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. इनमें से 194 सांसदों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले दर्ज हैं.
दोनों सदनों के सदस्यों में केरल के 29 सांसदों में से 23 (79%), बिहार के 56 सांसदों में से 41 (73%), महाराष्ट्र के 65 सांसदों में से 37 (57%) सांसदों ने अपने शपथपत्रों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. बिहार के 28 (50%) और उत्तर प्रदेश के 37 (34%) ने अपने स्व-शपथपत्रों में गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
देश के ग्यारह मौजूदा सांसदों ने हत्या से संबंधित मामलों, 32 मौजूदा सांसदों ने हत्या के प्रयास, जबकि 21 मौजूदा सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है. इन 21 सांसदों में से चार सांसदों ने दुष्कर्म से संबंधित मामलों की घोषणा की है.
प्रति सांसद उच्चतम औसत संपत्ति वाला राज्य तेलंगाना (24 सांसद) है, जिनकी औसत संपत्ति 262.26 करोड़ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश (36 सांसद) है, जिनकी औसत संपत्ति 150.76 करोड़ है, उसके बाद पंजाब (20 सासंद) आता है जहां सांसदों की औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपये है.