Loading election data...

Bihar News: पटना में बाइक छीन कर भाग रहा था अपराधी, पकड़ा गया तो पुलिस पर फायरिंग कर हुआ फरार

Bihar News: पुलिस ने अपराधी के पास रहे एक पिस्टल को बरामद कर लिया है और घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाल रही है. अपराधी की इस फायरिंग में पुलिस पदाधिकारी व जवान बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 7:23 AM

पटना के रामकृष्णा नगर थाने के मंगल चौक पर शुक्रवार की शाम एक अपराधी ने बाइक छीन ली और जब पुलिस ने पकड़ा ताे फायरिंग कर निकल भागा. खास बात यह है कि भागने के क्रम में दोबारा उसने एक युवक को पिस्टल भिड़ा कर उसकी बाइक छीन ली और उस पर बैठ कर फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने अपराधी के पास रहे एक पिस्टल को बरामद कर लिया है और घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाल रही है. अपराधी की इस फायरिंग में पुलिस पदाधिकारी व जवान बाल-बाल बच गये.

रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम एक अपराधी ने खेमनीचक रोड में मंगल चौक से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति से पिस्टल भिड़ा कर बाइक छीन लिया और भागने लगा. उस व्यक्ति ने हो-हल्ला मचाया तो काफी संख्या में लोग जुट गये और इसी बीच गश्ती करते हुए रामकृष्णानगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी.

इसके बाद लोगों की मदद से अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने उसे भीड़ से बचा लिया और उसके पास से छीनी गयी बाइक बरामद कर ली गयी. सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास रहे एक पिस्टल को छीन लिया और अपराधी को पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगे. लेकिन उस अपराधी ने दूसरी पिस्टल भी रखी थी और उसे निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी.

Also Read: Bihar News: अपराधियों ने बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के लिए वाराणसी रेफर

पुलिस को ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उसकी की गयी फायरिंग से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. कई लोग भी खड़े थे, लेकिन उन्हें भी संयोगवश गोली नहीं लगी. लेकिन लोगों में भगदड़ की स्थिति हो गयी. इसके बाद अपराधी पैदल ही वहां से भागा और फिर कुछ दूरी पर जाने पर एक युवक को पिस्टल का भय दिखा कर उसकी बाइक छीन ली और भाग गया.

Next Article

Exit mobile version