सिर काटकर लाओ, 11 करोड़ ले जाओ… सहकारिता मंत्री की हत्या का खुला ऑफर देने वाला पटना से गिरफ्तार

बिहार के सहकारिता मंत्री की हत्या के लिए 11 करोड़ का खुला ऑफर देने वाले आरोपित धनवंत सिंह राठौर को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा था कि मंत्री का सिर काटकर लाओ और 11 करोड़ ले जाओ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 12:24 AM

बिहार के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या करने को लेकर 11 करोड़ रुपये का ऑफर देने वाले आरोपित धनवंत सिंह राठौर को रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकरी मंगलवार की देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने दी.

विशेष टीम की गई गठित 

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित धनवंत सिंह राठौर मूल रूप से समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन उसका एक ठिकाना पटना में भी है. सहकारिता मंत्री के बयान पर रामपुर थाने में धारा 115 व 120 बी और 66 आइटी एक्ट के तहत धमकी देने के आरोपित धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

पहले भी जा चुका है जेल 

टीम में सिटी एसपी हिमांशु, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. टीम के लगातार प्रयास के दौरान आरोपित धनवंत सिंह राठौर को पटना से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि पूर्व के दिनों में सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने के मामले में धनवंत सिंह राठौर जेल जा चुका है. उस मामले का भी डिटेल मंगाकर समीक्षा की जा रही है.

Also Read: बिहार के सहकारिता मंत्री की हत्या करने के लिए 11 करोड़ रुपये का ऑफर, धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप
मंत्री ने एसएसपी को लिखा था पत्र 

दरअसल, सहकारिता मंत्री ने गया एसएसपी आशीष भारती को पत्र भेज कर बताया था कि क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने उनकी हत्या के लिए उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. इस वीडियो द्वारा राठौर ने अपने वक्तव्य में उन्हें अपराधी बताते हुए यह सार्वजनिक घोषणा की है कि जो व्यक्ति इस कृत्य (डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या) को अंजाम देगा, उसे 11 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि उनकी हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से लोगों को उकसाया जा रहा है. उन्हें आशंका है कि उनकी हत्या भी न कर दी जाये.

Next Article

Exit mobile version