पटना में अपराधियों ने फिर की एटीएम लूटने की कोशिश, पुलिस की गश्ती गाड़ी देख हुए फरार

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं हॉस्पिटल स्थित एसबीआइ एटीएम को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान पहुंची पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. जिसे देखते ही मौके से अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने जब देखा तो दो एटीएम का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 9:22 AM

पटना में एटीएम लूटने की घटना में लगाम दिखता नहीं दिखा रहा है. शहर के किसी न किसी इलाके में हर दिन एटीएम से पैसे लूटने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें कई बार अपराधी सफल हो रहे हैं, तो कई बार पुलिस की सतर्कता से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. अब नया मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. जहां एक बार फिर से अपराधियों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया है. इस बार अपराधी एक बार में एसबीआइ की दो एटीएम को लूटने पहुंचे थे. अपराधियों ने एटीएम का ऊपरी हिस्सा लगभग खोल लिया था, लेकिन इसी दौरान कंकड़बाग थाने की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. एटीएम के पास पुलिस को देख अपराधी वहां से फरार हो गये. सभी को भागते देख पुलिस जब एटीएम को ओर गयी तो पाया कि एसबीआइ की लगी दो एटीएम का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं हॉस्पिटल स्थित एसबीआइ एटीएम का है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि अब तक इस घटना से संबंधित किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गयी.

कंकड़बाग में इससे पहले भी हो चुकी है घटना

मालूम हो कि इससे पहले भी कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एटीएम लूट की घटना हो चुकी है. अपराधी एटीएम ही उखाड़ कर ले गये. हालांकि पुलिस ने इन सभी मामलों में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. शनिवार की देर रात फिर से एटीएम लूटने का प्रयास मामले में पुलिस यह जानकारी नहीं है कि एटीएम में कितना पैसा था. सूत्रों के अनुसार दोनों एटीएम में 10 से 15 लाख रुपये कैश थे.

तीन से चार की संख्या में थे अपराधी, चेहरे पर पहने हुए था मास्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएम लूटने आये अपराधी तीन से चार की संख्या में थे. सभी के उम्र लगभग 20 से 25 की होगी. रात में अंधेरा होने की वजह पुलिस किसी का चेहरा नहीं देख पायी. सूत्र ने बताया कि एटीएम में घुसे सभी अपराधी चेहरे पर सभी मास्क लगाये हुए थे. इसके अलावा उसके पास औजार भी था.

Also Read: पटना के बेउर जेल में रात भर खुला रहा बाहुबली नेता अनंत सिंह का वार्ड, समर्थकों ने की जेलकर्मियों की पिटाई

नौबतपुर में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

इधर, बीते दिनों शहर के नौबतपुर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया था. साथ ही गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. गिरोह के पास से विभिन्न बैंकों के 42 एटीएम कार्ड, एक पॉश मशीन, चार मोबाइल फोन और एक कार बरामद हुआ है. गैंग का सरगना फरार है. सभी अभियुक्त आइटीआइ करने के बाद शौक पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की पूछताछ में सभी ने बताया कि वे बिहार और झारखंड में घूम कर एटीएम में जाते है और भोले भाले जनता से जालसाजी कर उनके एटीएम को बदल कर पैसे की निकासी कर लेते थे. जालसाजों ने स्वीकार किया कि ये इनका ये धंधा पुश्तैनी है. घर के बड़े सदस्य ही सिखाते हैं

एटीएम के डिस्पेंशर में प्लेट फंसा पैसा निकालने वाला युवतियों का गैंग

वहीं, शहर के कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुआं थाना समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में एटीएम में प्लेट फंसा कर लोगों का पैसा निकालने वाला एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह की दो युवतियों को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बीते सीनों रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इनमें 19 वर्षीया काजल और 20 वर्षीया स्वीटी शामिल हैं. दोनों गांधी मैदान थाने के उमा सिनेमा के पास की रहने वाली हैं. दोनों के पास से सीजर और प्लेट मिला है, जिसे फंसाकर वे एटीएम से पैसा निकाल लेती थीं. पुलिस ने दोनों युवतियों के मोबाइल की जांच की तो पाया कि स्वीटी के इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख फॉलोअर हैं और पैसे की चाह में स्वीटी, काजल के संपर्क में आयी. दोनों के मोबाइल कई सारे संदिग्ध नंबर मिले हैं. उन सभी की जांच की जा रही है. दोनों के खातों को भी खंगालने की तैयारी चल रही है.

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसके फॉलोअर पहुंच गये थाना

जानकारी के अनुसार जब स्वीटी की गिरफ्तारी की सूचना उनके फॉलोअर तक पहुंची तो कई लोग थाना पहुंच गये. यही नहीं कोर्ट में भी फॉलोअर पहुंच गये. स्वीटी और काजल दाेनाें इवेंट भी करती है और कराती है. दाेनाें के संपर्क में कई लड़कियां हैं. पुलिस उन सभी की टाेह में लगी है. स्वीटी भाेजपुरी गाने पर रील बनाती है. वह बुलेट की शाैकीन है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवती पुलिस को छोड़ने के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार थे.

Next Article

Exit mobile version