मधुपुर में हथियार से लैस अपराधियों ने दर्जन भर गाड़ियों से की की लूटपाट, केस दर्ज
भिरखीबाद- देवघर मुख्य रोड पर सरपत्ता जंगल के निकट हथियारों से लैैस 20-25 की संख्या में आये अपराधियों ने सड़क को अवरुद्ध कर करीब दर्जनभर वाहनों से एक लाख से अधिक की संपत्ति की लूटपाट की है.
दरभंगा. भिरखीबाद- देवघर मुख्य रोड पर सरपत्ता जंगल के निकट हथियारों से लैैस 20-25 की संख्या में आये अपराधियों ने सड़क को अवरुद्ध कर करीब दर्जनभर वाहनों से एक लाख से अधिक की संपत्ति की लूटपाट की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने बुधवार की रात को सरपत्ता जंगल के निकट पेड़ को काटकर सड़क के बीचोबीच रखकर अवरुद्ध कर दिया. लूट के शिकार लोगों ने बताया कि अपराधियों के पास पिस्टल, लाठी- टांगी व धारदार हथियार थे. अपराधियों का ग्रुप सड़क के दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोकने के बाद लूटपाट कर रहा था. अपराधियों ने इस दौरान रांची जाने वाली बस( नाइट कोच) समेत कई चारपहिया वाहनों व ट्रकों से भी लूटपाट की. सड़क अवरुद्ध देखकर कुछ छोटे वाहनों के चालक वापस लौट गये.
दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ
अपराधियों ने यात्रियों व चालकों से नकदी व जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान भी छीन लिये. हाालंकि किसी का मोबाइल अपराधियों ने नहीं छीना. इधर घटना की सूचना पर गुरुवार को एसडीपीओ विनोद रवानी, अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व थाना पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों को अपराधियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिया. पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर बुढ़ैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद, एएसआइ निरंजन सिंह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे अपराधी
अपराधियों ने आधे घंटे से अधिक समय तक सड़क पर वाहनों को रोक कर लूटपाट की. वहीं घटना के दौरान लूटपाट होता देख पीछे लौटे एक कार के चालक ने भिरखीबाद मोड़ पर खड़े पुलिस के गश्ती दल को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सरपत्ता जंगल पहुंची. पुलिस को आता देख अपराधी जंगल में भाग गये. घटना के बाद पुलिसिया की जांच पड़ताल से बचने के लिए अधिकतर वाहन चालक और यात्री बगैर लिखित सूचना दिये घटनास्थल से चले गए.
बांका ( बिहार ) जिले के निवासी ने दर्ज करायी शिकायत
लूट के शिकार बिहार के बांका जिले के समुखिया गांव निवासी ट्रक चालक मनीष भगत की शिकायत पर पुलिस ने 20-25 नकाबपोश अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें बताया है कि वह बांका में सामान खाली कर बोकारो लौट रहा था. इसी क्रम में रात करीब एक से 1.30 के बीच सड़क पर पेड़ गिरा हुआ देखा. सड़क अवरुद्ध होने पर गाड़ी रोक दी. इसी बीच हथियारों व लाठी डंडे से लैस करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधी धमकी देते हुए रुपये पैसे मांगे. अपराधियों ने उनसे पांच हजार नकद व बैग समेत कपड़े छीन लिये.
क्या कहा अधिकारियों ने
वहीं एसडीपी विनोद रवानी ने कहा की ओसरपत्ता जंगल के पास कई वाहनों से अपराधियों ने सड़क अवरुद्ध कर लूटपाट की है. पुलिस दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.