6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में सड़क निर्माण प्लांट पर अपराधियों का धावा, मिक्चर मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस

जमुई में सड़क निर्माण प्लांट पर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. अपराधियों ने एक सड़क निर्माण प्लांट पर लगे सीमेंट मिक्चर मशीन को फूंक दिया. जिसके बाद मजदूरों में दहशत का माहौल है.

जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर सड़क निर्माण प्लांट पर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. अपराधियों ने एक सड़क निर्माण प्लांट पर लगे सीमेंट मिक्चर मशीन को फूंक दिया. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. रविवार की सुबह प्लांट वर्कर को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र की है. जहां निचली सेवा गांव से होते हुए थरघटिया गांव तक 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग झाझा प्रमंडल के द्वारा लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी जिम्मेवारी अशोक एंड कंपनी तथा निवास प्राइवेट लिमिटेड कार्य एजेंसी को दी गई थी.

अपराधियों ने मिक्चर मशीन को फूंका

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर रात कुछ अपराधियों के द्वारा प्लांट में खड़े लाखों की कीमत वाले सीमेंट मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया. रविवार की सुबह जब मजदूर प्लांट पर काम करने पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. जिसके बाद कार्य एजेंसी के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना पाकर गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं अवर निरीक्षक हरे राम पासवान ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिली है और इसे लेकर अनुसंधान जारी है. लेकिन सूत्रों की मानें तो कुछ असामाजिक तत्व तथा अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के द्वारा लेवी लिए जाने को लेकर भी ऐसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. यह भी बता दें कि जमुई जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है.

Also Read: बेगूसराय में STF की बड़ी कामयाबी, बस स्टैंड से तीन कुख्यात तस्करों को हथियार के साथ दबोचा
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं

जमुई में इससे पहले भी कई मौकों पर अपराधियों के द्वारा निर्माण कार्य को बाधित करने की घटनाएं सामने आ चुकी है. 23 दिसंबर 2020 को स्थानीय अपराधियों ने नक्सलियों का नाम लेकर जिले के खैरा में हो रहे हरणी पुल का निर्माण कार्य बंद करा दिया था. बीते 23 दिसंबर 2020 की रात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर हमला कर दिया तथा बमबारी कर दहशत फैला दिया था. इस दौरान उन्होंने कई मजदूरों के साथ मारपीट भी किया था, जिससे मजदूर जख्मी हो गए थे. 27 दिसंबर 2020 खैरा थाना क्षेत्र में ही चंद्रशैली में किउल नदी घाट पर 5 करोड़ की लागत से निर्माण किये जा रहे पुल निर्माण कंस्ट्रक्शन साइट पर स्थानीय अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसके अलावे वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट कर 50 लाख की लेवी की मांग किया था.

इनपुट- जमुई से गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें