वैशाली में बेखौफ हुए अपराधी, एक घंटे के भीतर एक थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायियों पर हमला
वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की शाम एक ही थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण कारोबारियों पर हमला कर के पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. एक के बाद एक घटनाओं के बाद पुलिस भी सकते में है. गोरौल थाना क्षेत्र में ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया है.
हाजीपुर. वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की शाम एक ही थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण कारोबारियों पर हमला कर के पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. एक के बाद एक घटनाओं के बाद पुलिस भी सकते में है. गोरौल थाना क्षेत्र में ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया है. एक घंटे के भीतर दो स्वर्ण व्यवसायी पर हुए हमले से इलाके में दहशत का माहौल है.
हथियार के बल पर सोना-चांदी लूटा
गोरौल थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया है. राजेश ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर सतपुरा गांव स्थित स्वर्ण व्यवसायी को रोक लिया और हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया. मौके पर पहुंची गोरौल थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
इस घटना के एक घंटे पहले ही गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया में ही सर्राफा कारोबारी दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मार दी. गोली मारने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच कार सवार अपराधी मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में दोनों पिता-पुत्र को घायलावस्था में हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है.
पुलिस जानबीन में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गिरोह का तांडव देखने को मिला. साइकिल सवार युवक का मोबाइल छीनने के दौरान अपराधियों ने हाथ में गोली मारी और मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है.