बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, बक्सर में खेत जा रहे किसान को सरेआम मार दी गोली
गोलीबारी की इस घटना के बावजूद पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन थाने में नहीं मिला है और पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
बक्सर. बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव में अपराधियों ने खेत में काम करने जा रहे एक शख्स को सरेआम गोली मार दी. जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल चंदन राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीबारी की इस घटना के बावजूद पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से किसी तरह का कोई आवेदन थाने में नहीं मिला है और पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
तीन की संख्या में थे अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डिहरी गांव निवासी महंत राय के 45 वर्षीय बेटा चंदन राय रविवार की सुबह काम करने के लिए खेत में जा रहे थे. इसी दौरान नागेंद्र हाई स्कूल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में चंदन राय के बायें हाथ में गोली लग गई और वे जमीन पर गिर गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसानों को आते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी भी बांह में फंसे हुए हैं तीन-चार छर्रे
घायल चंदन ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि तीन की संख्या में अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे. जिसमें से दो ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. देखने पर वह उसे पहचान लेंगे. वहीं, सदर अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर श्याम बाबू रजक ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी चंदन राय नामक व्यक्ति को गोली लगी है. उन्हें बाएं हाथ में गोली लगी है. तीन-चार छर्रे अभी भी बांह में फंसे हुए हैं. हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
वहीं, इस घटना को लेकर जव राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार से बात की गई कि तो उन्होंने बताया कि अभी तक घायल के परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं अस्पताल में पहुंचे गांव के चौकीदार ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.