खाजेकलां में अपराधी भिड़े, 20 राउंड फायरिंग, तीन जख्मी
खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौढ़ाल सूई की मस्जिद मुहल्ले में गुरुवार रात लगभग पौने आठ बजे अपराधियों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से करीब 20 राउंड से अधिक की फायरिंग की गयी. इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गये.
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के नौढ़ाल सूई की मस्जिद मुहल्ले में गुरुवार रात लगभग पौने आठ बजे अपराधियों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से करीब 20 राउंड से अधिक की फायरिंग की गयी. इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. जख्मी दो लोगों को उपचार के लिए पीएमसीएच में व एक को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानों के शटर गिर गये, वहीं घरों के दरवाजे भी बंद हो गये. राहगीर भी घरों व दुकानों में छिप गये. घटना स्थल से महज सवा 200 मीटर की दूरी पर मोगलपुरा पुलिस चौकी है.
अपराधियों की भिड़ंत की सूचना पाकर मौके पर एएसपी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष सनोवर खां पहुंचे. इसके अलावा दूसरे थानाें की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले में जांच की. एएसपी ने बताया कि पुरानी अदावत में यह घटना हुई है. जख्मी नैयर व राजू के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक अापराधिक मामले खाजेकलां व आलमगंज थानों में दर्ज हैं. एएसपी के अनुसार जख्मी राजू कहां उपचार करा रहा है, इसका पता नहीं चला है, उसकी तलाश की जा रही है.
बहस के बाद होने लगी फायरिंग : थानाध्यक्ष सनोवर खां ने बताया कि सूई की मस्जिद के समीप में मो नैयर व राजू गोप के बीच में यह भिड़ंत हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो राजू अपने समर्थकों के साथ वहां पर खड़ा था. इसी दौरान दुरुखी गली निवासी नैयर अपने समर्थकों के साथ आया. इसके बाद दोनों के बीच बहस व विवाद हुआ.
काफी देर तक बहस व विवाद के बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इसमें मो नैयर व मो शमशाद, जो लोदी कटरा के रहने वाले हैं, जख्मी हो गये. उनकी कमर, पैर व हाथ में गोली लगी है. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना में राजू गोप के जख्मी होने की चर्चा है, लेकिन उसका अभी पता नहीं चल सका है.
जेल में बंद है गिरोह का सरगना : एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि जेल में बंद सोनू मियां व लूल्ला के बीच पुरानी अदावत है. दोनों इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं. जख्मी शमशाद का कहना है कि राजू गोप ने भी उस पर गोली चलायी है. उसे पता नहीं किस वजह से उसे गोली मारी गयी है. वहीं, जख्मी नैयर का कहना है कि मोहल्ले में स्मैक का धंधा करते हैं, जिसका विरोध करने पर अदावत में गोली मारी गयी है. उसने बताया कि अमन, धर्मेंद्र, फुटवाला सहित अन्य ने गोलबंद होकर जान से मारने की नीयत से कई गोलियां उसे मारी हैं. इन लोगों को लगा कि मर गया है, तब वहां से भागे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द की मामले की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.