24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा: 10 वर्ष पुरानी रंजिश में युवक की कलाइयां काट कर साथ ले गए अपराधी, गांव में तनाव का माहौल

चार-पांच बदमाशों ने रामप्रवेश यादव को घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब वह जमीन पर गिर गया, तो आरोपित उसके दोनों हाथों की कलाइयां काट कर अपने साथ ले गये.

नालंदा जिले सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश में आरोपितों ने एक युवक को मारपीट अधमरा कर दिया और उसके दोनों हाथों को कलाइयों के पास से काट कर ले भागे. घायल युवक रामप्रवेश यादव (45 वर्ष) इसी गांव के ब्रह्मदेव यादव का पुत्र है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस निर्मम घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि गांव में दो गोतिया के बीच एक दशक से अधिक समय से विवाद चल रहा है.

लाठी-डंडे से पीटकर किया अधमरा 

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद से शुरू हुई दुश्मनी बढ़ती गयी और वर्चस्व कायम करने के लिए कई बार विवाद हो चुका है. इसी बीच रामप्रवेश यादव शनिवार की शाम गांव से दक्षिण मुसहरी टोला गया था. वहां चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब वह जमीन पर गिर गया, तो आरोपित उसके दोनों हाथों की कलाइयां काट कर अपने साथ ले गये. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की.

बेहतर इलाज के लिए रेफर 

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सरमेरा अस्पताल ले गये. वहां डॉ ललित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. स्थिति गंभीर होने के कारण पीड़ित को सदर अस्पताल से पावापुरी स्थित विम्स और वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

नहीं मिली कलाइयां 

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक राज ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में कटी हुई कलाइयों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Also Read: JEE Advanced : लखीसराय का गौरव बिहार टॉपर, पटना का विवस्वान सेकेंड और गया का गुलशन बना थर्ड टॉपर
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अवधेश यादव और उसके दो पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि विगत नवंबर में अवधेश यादव ने रामप्रवेश यादव, उसके पिता ब्रह्मदेव यादव और उसके पुत्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें सभी आरोपितों को जेल भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें