‘जीवन में शांति चाहिए तो दस लाख देना होगा..’ मोतिहारी में पर्चा चस्पा कर डॉक्टर और व्यवसायी से मांगी रंगदारी

बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने के लिए एक व्यवसायी और डॉक्टर के यहां पर्चा चस्पा किया गया है. अपराधियों ने पर्चा के माध्यम से दस-दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. इस घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 3:00 PM

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आये दिन रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आ रही है. अब एक नए मामले में बदमाशों ने मोतीहारी में एक पर्चा चस्पा कर डॉक्टर व व्यवसायी से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. लाल रंग की स्याही से लिखा यह पर्चा दोनों के संस्थानों पर चिपकाया गया है. रंगदारी के लिए बदमाशों ने यह पर्चा एमडी ग्रुप के नाम से लिखा है.

क्या लिखा पर्चे में 

दोनों प्रतिष्ठानों में चस्पा किए गए पर्चे में लिखा है कि “मैं एमडी ग्रुप का मेंबर तुमसे ये बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान-सम्मान रखो तो हम तुम्हारे जीवन का सम्मान रखेंगे. इसके एवज में तुम्हें सात दिनों के अंदर दस लाख की राशि देनी होगी. वर्ना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा. अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका अंजाम तुम देख लेना. प्रशासन में अगर सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं होगा.” बदमाशों ने पर्चे पर एक कोड ‘MDT’ देते हुए कहा है कि जब भी फोन करेंगे तो इसी कोड से बात करेंगे. पर्चे के अंत में एक नाम संजय सिंह चिरान लिखा हुआ है.

लोगों में दहशत 

धमकी भरा पर्चा मिलने के बाद तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी संजय सिंह जो कि एक व्यवसायी है व छोटेलाल प्रसाद जो की पशु चिकित्सक हैं, दहशत में है. दोनों के अलावा उनके परिजन और आस-पास के लोगों में भी दहशत व्याप्त है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंच पर्चा जब्त कर लिया है. पुलिस माले की छानबीन में जुट गई है.

Also Read: बिहार: ‘पहली बार देखा, नहीं करूंगी शादी..’ जयमाला के बाद दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बतायी ये वजह…
क्या कहते हैं अधिकारी 

पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि मौके से पर्चा जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या में यह किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है. फिलहाल पर्चा का सत्यापन और मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version