भागलपुर के ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंंडल कहलगांव व भागलपुर के कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. डरे-सहमे अशोक सिंह ने जोगसर थाने में मामला दर्ज कराया है. पटना निवासी अशोक सिंह जोगसर थाना क्षेत्र में रहते हैं.
थाने में दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को आदमपुर स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. दोपहर चार बजे से शाम छह बजे तक लगातार मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आता गया. मैसेज करके 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी.
रुपये नहीं देने पर धमकी दी गयी कि तुम्हारा वही हाल होगा, तुम्हारा इलाज करना पड़ेगा. इसके बाद 26 नवंबर को एक बार फिर व्हाट्सएप कॉल आया. इस कॉल को रिसीव नहीं किया. 7667877541 नंबर से लगातार कॉल आ रहा है.
इसमें मुझे धमकी दी जा रही है. हमें डर है कि कहीं अज्ञात लोग रंगदारी नहीं देने पर मेरी हत्या न करवा दें. जबसे धमकी मिली है अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. आवेदन मिलने के बाद जोगसर पुलिस रंगदारी का मामला दर्ज कर नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है.