नवादा में फिल्मी स्टाइल से हो रही शराब तस्करी, एम्बुलेंस व नारियल में भरकर आ रही देशी-विदेशी दारू
नवादा में पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में तस्करी के लिए ले जा रही शराब को पेट्रोल टैंकर से जब्त किया है. पेट्रोल टैंकर में पेट्रोल ले जाने के लिए 4 चेंबर होते हैं. इनमें से दो टैंकर में शराब भरी थी, जबकि दो टैंकर खाली था.
नवादा जिले में नगर निकाय चुनाव के दौरान बड़ी कमाई की तैयारी के लिए व्यापक पैमाने पर देशी-विदेशी शराब का स्टॉक किया जा रहा है. बीते दिनों रजौली चेक पोस्ट पर पेट्रोल टैंकर में शराब की बड़ी खेप और लाइन होटल के पास खड़े वाहन से भारी मात्रा में शराब का मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है. अगले कुछ दिनों में जिले के नवादा, वारसलीगंज व रजौली में पहले चरण नगर निकाय चुनाव है, इसलिए शराब माफिया अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा फर्स्ट जनवरी की तैयारी भी शराब माफियाओं द्वारा की जा रही है.
फिल्मी स्टाइल में नये तरीके से हो रही है शराब की तस्करी
बीते दिनों पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में तस्करी के लिए ले जा रही शराब को पेट्रोल टैंकर से जब्त किया है. पेट्रोल टैंकर में पेट्रोल ले जाने के लिए 4 चेंबर होते हैं. इनमें से दो टैंकर में शराब भरी थी, जबकि दो टैंकर खाली था. टैंकर के सिर्फ दो चेंबर से लगभग 30 लाख का शराब बरामद हुआ. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. शराब के धंधे बाज पुलिस को बार-बार चौका रहे हैं. शराब माफियाओं को कई बार अलग-अलग तरीके से शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है. शराब जब्त करने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग डाल-डाल तो शराब माफिया पात पात चल रहे हैं.
तस्करी के लिए अलग-अलग आइडिया का प्रयोग करते है शराब माफिया
जिले में कई बार ऐसी जगह से शराब पकड़ी गई है, जहां विश्वास भी नहीं होता कि शराब हो सकती है. कभी जमीन में सुरंग खोदकर शराब छिपाया गया तो कभी दीवार में शराब डालकर पैक किया गया मिला. पूर्ण शराबबंदी के बाद से ही शराब माफिया तस्करी के लिए नित्य अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. कभी इंडियन ऑयल टैंकर, गैस टैंकर तथा कंटेनर ट्रकों के अलावा वाहनों में चेचिस के नीचे तहखाना तो कभी सीट के नीचे तहखाना तथा छोटे वाहनों में सेलिंग के ऊपर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते हैं.
-
केस 1 – पार्सल की जगह शराब की बोतलें
डाक पार्सल वैन के जांच के क्रम में गाड़ी से 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई शराब की गिनती में 750 एमएल का 600 बोतल शराब मिली. कुल मिलाकर 450 लीटर शराब बरामद की गयी.
-
केस 2 – नारियल पानी की जगह शराब
जिले के नगर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा मामला सामने आया कि पुलिस का दिमाग हिल गया. मामला 2020 का है. शराब धंधेबाज ने आम तरीके से हटकर नारियल पानी की आड़ में देसी शराब भरकर बेच रहा था. नारियल में पानी के बजाय शराब भरा था. इस घटना में कुल मिलाकर 450 लीटर शराब बरामद की गयी थी
-
केस 3 – चर्चित हुई सिलेंडर में शराब की तस्करी
रसोई गैस के सिलेंडर में गैस की जगह शराब के पाउच डालकर तस्करी करने का मामला देशभर में चर्चित हुआ था. गोविंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैस सिलेंडर लदे वाहन को रोका तो सिलेंडर सामान्य दिखा, लेकिन गहराई से जांच की गयी तो सिलेंडर का निचला हिस्सा तहखाना टाइप से काटा और बंद किया हुआ मिला. निचला हिस्सा काटा गया तो पूरा सिलेंडर शराब से भरा था.
चुनाव से पहले ओवर एक्टिव होते हैं शराब के धंधेबाज
ऐसे तो शराब माफिया हर दिन शराब तस्करी में लगे रहते हैं लेकिन होली ,दशहरा, न्यू ईयर, लगन और चुनाव में अधिक सक्रिय हो जाते हैं. खासकर चुनाव के दौरान शराब की सबसे भारी खेप पकड़ी जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले करीब आधा दर्जन ट्रक शराब पकड़ी गईं थीं. पंचायत चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब लदे कई वाहन पकड़े गए. अब नगर निकाय चुनाव जोर पकड़ा है तो फिर से शराब की भारी खेप पकड़ी जा रही है.
Also Read: जामताड़ा की राह पर नवादा, पढ़ाई से ज्यादा साइबर क्राइम में युवाओं की दिलचस्पी, नहीं थम रही घटनाएं
शराबबंदी सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी
नवादा के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे सघन जांच होती है. इसके अलावा जिले भर में विभिन्न टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक 21 हजार 385 लीटर शराब जप्त की गई है तथा विभिन्न कांडों में 4826 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.