पटना में चावल व्यवसायी के ऑफिस से घुसे अपराधी, हथियार के बल पर चार लाख की लूट
पटना में एक तरफ जहां विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर आयोजित बैठक को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी थी वहीं शुक्रवार को पटनासिटी इलाके में लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है.
पटना. पटना में एक तरफ जहां विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर आयोजित बैठक को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी थी वहीं शुक्रवार को पटनासिटी इलाके में लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है. मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित जल्ला रोड की है. वहां पर प्रकाश खेतान नामक चावल ब्रोकर के कार्यालय से 4 लाख रूपये की लूट की घटना सामने आयी है.
पैसा बैंक में जमा करने जाना था
घटना के सम्बन्ध में व्यवसायी ने बताया कि बैंक में पैसे जमा करने के लिए करीब 4 लाख नकद रखा हुआ था. जिसे बैंक में जमा करने जाना था. लेकिन उससे पहले ही चार की संख्या में आये अपराधी ऑफिस में घुस गये और फिर हम और हमारे स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया. अपराधियों के द्वारा मारपीट भी की गई. इसके बाद अपराधी 4 लाख रुपये और 3 मोबाइल लेकर भाग निकले.
छापेमारी की जा रही है
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है. इस सम्बन्ध में आलमगंज के थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रकाश नामक व्यक्ति से 4 लाख रुपये की लूट हुई है. हालांकि इस मामले में जो भी अपराधी हैं. उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.