18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में प्रोपर्टी डीलर पर अपराधियों ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या के बाद फायरिंग करते हुए फरार

Bihar News: पटना में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. हत्या के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गये.

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना स्थित मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को चार गोली मारी है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने की बात सामने आ रही है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल पर छह से सात राउंड गोली चलाई गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंच गई है. पुलिस भी इस घटना का कारण जमीनी विवाद मान रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दानापुर में गोली मार कर युवक की हत्या

दूसरी घटना दानापुर की है. दानापुर थाने से महज चंद कदम पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी है. यह घटना दानापुर थाने के झूनझूनवाला मोड़ मिठाई दुकान के पास की है. घटना शनिवार की देर रात में घटी. इस घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक की पहचान स्व. गुरुदेव साव के पुत्र सोनू उर्फ छोटका केसरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी प्रवृति का था, उसपर हत्या का भी आरोप था. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मृतक को चार से पांच गोली मारी है. कहा जा रहा है कि मृतक को गोली मारने के लिए अपराधियों ने पहले से ही मोड़ पर घात लगाए हुए थे. जैसे ही सोनू मोड़ पर पहुंचा कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. जिससे सोनू की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें