19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कमर और जांघ में लगी तीन गोलियां, स्तिथि गंभीर

मुजफ्फरपुर अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दिया. इस दौरान युवक को तीन गोलियां लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड स्थित अनुराधा मार्केट के समीप मोहल्ले बुधवार की रात एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस दौरान युवक को तीन गोलियां लग गई. इसके बाद वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटनास्थल पर स्थानीय दुकानदार और अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे. घायल युवक को उठाकर आनन-फानन में जुरण छपरा रोड नंबर चार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

युवक की पहचान मोतिहारी जिले पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के तिराहा गांव निवासी मुंद्रिका प्रसाद का पुत्र रामशंकर कुमार के रूप में हुई है. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राघव दयाल व सदर थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश की है. पुलिस ने घटना के संबंध में आस पास के लोगों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि एक नाश्ते की दुकान से युवक ने समोसा खाकर निकला और अचानक गिर गया.

Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी, 63 अध्यापकों पर FIR दर्ज कराने का आदेश
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

जब लोग दौड़े-दौड़े उसके पास पहुंचे तो देखा कि खून निकल रहा है. जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि उसे कोई गोली मारकर भाग गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके से पुलिस को खोखा नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. स्थानीय लोगों की माने तो तीन चार युवक साथ में खड़े थे. आपस में ही विवाद कर रहे थे. इस बीच अचानक गोली चलने जैसी आवाज आयी. रामाशंकर सड़क पर गिर गया और अन्य युवक मौके से फरार हो गये. बताया कि आपसी विवाद को लेकर आपस में ही सभी गोलीबारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें