सीवान में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जिला पार्षद के पति पर दागी गयी 5 गोलियां,जांच में जुटी पुलिस
हुसैनगंज थाना इलाके के हबीब नगर गांव में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने जिला पार्षद अमृता देवी के पति और पेट्रोल पंप के मालिक हरी लाल गुप्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. हरी लाल गुप्ता को पांच गोली लगी है.
सीवान. हुसैनगंज थाना इलाके के हबीब नगर गांव में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने जिला पार्षद अमृता देवी के पति और पेट्रोल पंप के मालिक हरी लाल गुप्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. हरी लाल गुप्ता को पांच गोली लगी है. उनके दाहिने जांघ के ऊपर कमर में तीन गोली और दो गोली पैर में मारी गयी है. उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल हरिलाल गुप्ता अपने नये पेट्रोल पंप से घर हबीब नगर लौट रहे थे. उनके साथ बाइक पर पूर्व सरपंच भी बैठे थे, लेकिन गोली सिर्फ हरिलाल गुप्ता को मारी गयी है. जिला पार्षद अमृता देवी के पति को तीन की संख्या में आये बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारी है. घर के कुछ दूर पहले ही हुई इस घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार हरिलाल गुप्ता की स्थिति बेहद ही नाजुक है. उनको रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में अभी परिजन कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे हुसैनगंज के थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. हुसैनगंज के थानाध्यक्ष विजय यादव ने कुछ समय पहले ही पद संभाली है. उनके साथ नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम और मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित भी सदर अस्पताल पहुंचे थे. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस परिजनों के अलावा पूर्व सरपंच से भी जानकारी ले रही है.