बिहार में SBI की चकाई शाखा से करीब 16 लाख की लूट, झारखंड की ओर भागे अपराधी
बिहार में SBI के चकाई शाखा में दिनदहाड़े 12 लाख सोना सहित करीब 16 लाख की लूट हो गई. वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी झारखंड के देवघर की ओर भाग गए. अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुसे और ग्राहकों को कहा जमीन पर बैठ जाओ. इसके बाद हथियार के बल पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
Loot in broad daylight in SBI: बिहार के जमुई जिले के चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद देवघर की तरफ ही भागे हैं.
5 की संख्या में आए थे हथियारबंद अपराधी
जानकारी के मुताबिक, 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे और दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने 12 लाख का सोना, तीन लाख 75 हजार नकद सहित कुल 16 लाख रुपए लूट लिए हैं.
बैंक में आए ग्राहकों को कहा जमीन पर बैठ जाओ
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुला तो उसके कुछ ही देर बाद पांच हथियारबंद अपराधी बाइक से आये. अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर खड़ी की फिर सभी हथियार लेकर बैंक परिसर में घुस गये. बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया और उन्हें जमीन पर बैठ जाने को कहा.
Also Read: Summer Alert: झारखंड में अप्रैल में ही मई महीने जैसी गर्मी, अगर ये लक्षण दिखे तो समझ लेना लू लगी है
कैशियर से कैश काउंटर खुलवाया
डर के मारे बैंक परिसर में मौजूद सभी ग्राहकों ने ऐसा ही किया, फिर उन्होंने बैंक के कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और कैश काउंटर खोलकर उसमें रखे 3 लाख 75 हजार नगद लूट लिये. इस दौरान उनके द्वारा बैंक शाखा परिसर में मौजूद 12 लाख रुपए के सोने की लूट की बात भी कही जा रही है. फिलहाल चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है. सूचना मिल रही है कि सभी अपराधी देवघर की तरफ ही भाग निकले हैं.