मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में पुलिस अपराधियों के जुटे होने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस से घिरता देख पहले रोड़ेबाजी की. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक पोखर में कूद गये. अपराधियों ने अपने हथियार को पोखर में ही फेंक दिया. जब पुलिस ने हाथ खड़ा करके सरेंडर करने की बात कही, तब चार अपराधियों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी राघव दयाल दस मिनट के अंदर में ही मौके पर पहुंच गये. पकड़ाये अपराधियों के घर की तलाशी ली तो कमरे में जमीन पर गिरे आधा दर्जन की संख्या में कारतूस व दो हथियार भी बरामद हुआ है. वहीं, अपराधियों द्वारा पोखर में फेंके गये हथियार की खोजबीन पुलिस ने करायी. इस दौरान एक डाइगर मिला. लेकिन, हथियार नहीं मिल पाया है.
राजा ठाकुर हत्याकांड का है आरोपी
डीएसपी राघव दयाल के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में राजा ठाकुर हत्या कांड का नामजद आरोपी रवींद्र राय ,उसका बड़ा भाई जितेंद्र राय, चंदन समेत चार शामिल है. पुलिस चारों से पूछताछ के आधार पर उनके गिरोह के फरार शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार शातिरों की शराब व ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट से भी जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है. इस बिंदु पर भी शातिरों से पूछताछ की जा रही है.
अहियापुर में कर रहे थे लूटपाट
अहियापुर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर यह गिरोह मोबाइल, बाइक, और पर्स छिनतई की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था. रवींद्र राय गिरोह के शातिरों ने ही चार दिन पहले चालक को चाकू मारकर ऑटो लूट लिया था. पुलिस ने इस दौरान दो शातिरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वहीं, रवींद्र राय व अन्य मौके से भाग निकला था. पुलिस इस गिरोह पर लगातार नजर रखे हुए थे. बुधवार की रात भी उनके घर की घेराबंदी की थी. लेकिन, अपराधी नहीं पहुंचे. दोपहर में गुप्त सूचना मिली कि रवींद्र राय अपने घर पर अपराधियों के साथ बैठक करके बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आलोक में रवींद्र राय के घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया.
पुलिस को डराने के लिए पहले चलाया ईंट, आगे बढ़े तो कर दी फायरिंग
पुलिस ने जब रवींद्र राय के घर को घेरा तो पुलिस को डराने के लिए चारों बदमाशों ने ईंट- पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद भी अहियापुर थाने की पुलिस पीछे हटने के बजाय आगे बढ़ने लगी तो आनन – फानन में दो बदमाश घर में ही पिस्टल व कट्टा में गोली भरने लगा. फिर, फायरिंग करते हुए दीवार फांदकर घर से सटे पोखरा में कूद गया. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को घर के कैंपस व दो को पोखर से गिरफ्तार कर लिया.
चौकीदार ने दिलेरी दिखाई तो बढ़ा पुलिस का हौसला
अपराधियों द्वारा पोखर में फेंके गये हथियार की खोजबीन के लिए चार युवकों से पुलिस ने तीन घंटे तक खोजबीन करवाया. इस दौरान हथियार तो नहीं मिल पाया है. लेकिन, पुलिस ने एक अपराधियों के द्वारा फेंके गये एक डाइगर को बरामद कर लिया है. पुलिस शुक्रवार को भी तालाब में सर्च अभियान कराएगी. अपराधी जब रोड़ेबाजी करने लगे तो कुछ देर के लिए अहियापुर पुलिस रूक गयी. लेकिन, थाने के चौकीदार मुन्ना पासवान ने दिलेरी दिखायी और अपराधी के घर के गेट तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ा और वे लोग भी आगे बढ़ने लगे. दो अपराधी फायरिंग करते हुए दीवार फांद गये. लेकिन, चौकीदार ने कूदकर दो अपराधियों को पकड़ लिया. इस दौरान उठा- पटक भी हुई. इसमें चौकीदार के पैर जख्मी हो गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. हत्याकांड के दो नामजद आरोपी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग व रोड़ेबाजी भी कर दी. अपराधी के घर के बगल में तालाब है. उनके द्वारा कुछ हथियार व अन्य सामान फेंका गया है. इसकी बरामदगी को छापेमारी जारी है.
नगर डीएसपी, राघव दयाल