30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime: गंगा पथ पर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूटा मोबाइल और कैश, सरकारी क्वार्टर से 10 लाख के गहने चोरी

पटना में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, यहां प्रतिदिन अपराधियों द्वारा स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. रविवार को भी अपराधियों ने शहर के कई इलाकों में कई घटना को अंजाम दिया है.

पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील से गंगा पथ पर दो बाइक पर सवार तीन शातिरों ने लूटपाट की. सुशील ने बुद्धा काॅलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है. सुशील अपने ननिहाल से गंगा पथ होते हुए रात के वक्त घर लौट रहे थे. वह गंगा पथ पर टोल टैक्स के पास पेशाब करने के लिए उतरे, तभी दो बाइक से तीन शातिर सुशील के पास आये और एक लड़के ने सुशील को पिस्टल सटा दिया और उसके पैकेट से मोबाइल निकाल लिया. पैकेट में पांच हजार कैश, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी कागजात थे.

मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से झपट ली चेन

वहीं, श्रीकृष्णा नगर पार्क से मॉर्निंग वाक कर लौट रही महिला की सोने की चेन बाइक सवार शातिरों ने झपट ली. उत्तरी मंदिरी की रहने वाली पिंकी कुमारी पार्क से मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थीं. पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. वह पार्क से थोड़ी दूर ही आगे बढ़ी थीं कि पीछे से बाइक सवार दो शातिर उनके पास पहुंचे और गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही बुद्धा काॅलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन की.

सरकारी क्वार्टर से 10 लाख के गहने चोरी व कैश 

इधर, शहर के किदवईपुरी के पीएनटी कालोनी स्थित एक सरकारी क्वार्टर को शातिर चोरों ने खंगाल दिया. चोरों ने क्वार्टर से 10 लाख रुपये के गहने और 10 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली है. मामले में रेणु देवी ने बुद्धा कालोनी थाना में केस कराया है. रेणु देवी ने बताया कि गोला रोड में उनका घर बन रहा है. वे अपने क्वार्टर में ताला बंद कर गोला रोड चली गयी थीं. जब वे शाम के वक्त क्वार्टर लौटी तो देखा कि उनके क्वार्टर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जब वे अंदर गयीं तब देखा के शातिरों ने अलमारी तोड़कर सारा कैश और ज्वेलरी चोरी कर ली. रेनु ने बताया कि वे घर के निर्माण के लिए पैसे निकाल कर रखी थीं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि स्थानीय शातिरों ने ही घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: पटना में अपराधी बेखौफ, डेढ़ घंटे के अंदर एक ही गिरोह ने लूट की तीन वारदातों को दिया अंजाम, लाखों लेकर हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें