14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी की हत्या, घर से 100 मीटर की दूरी पर बगीचे में झूलता मिला पति का शव

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से 100 मीटर की दूरी पर बगीचे में शव ले जाकर अपराधियों ने पेड़ पर टांग दिया. मृतक महिला का दस वर्षीय पुत्र हस्ती कुमार अपनी मां की हत्या का चश्मदीद गवाह है.

मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के बलौर निधि गांव में पति-पत्नी की दोहरा हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. पहले कुलदीप दास की पत्नी राजकुमारी देवी को घर के दरवाजे पर लोहे के तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गयी. उसके बाद कुलदीप दास को घर से एक किलोमीटर दूर आम के बगीचे में गला दबाकर हत्या करने के बाद पेड़ से रस्सी के सहारे लटका दिया गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक महिला का दस वर्षीय पुत्र हस्ती कुमार अपनी मां की हत्या का चश्मदीद गवाह है. हस्ती कुमार ने पुलिस को बताया कि वह घर के भीतर सोया हुआ था. उसकी मां घर के बाहर दरवाजा पर सोयी हुई थी.

बेटा के सामने ही अपराधियों ने की हत्या

वह देर रात पेशाब करने उठा तो देखा कि उसके पिता के साथ दो आदमी मुंह में गमछा लपेटे उसकी मां को चौकी पर पकड़े हुए हैं. एक आदमी उसकी मां का पैर पकड़े हुए था और उसके पिता उसकी मां का हाथ पकड़े हुए था. एक आदमी उसकी मां का मुंह दबाए हुए और हाथ में तलवार रखे हुए था. उसको देखकर उसके पिता ने कहा कि घर में भाग जाओ नहीं तो तुमको काट देंगे. वह घर के भीतर गया और अपनी बड़ी बहन पूजा को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी. इसके बाद वह भी सो गया. उसकी बहन पूजा ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो देखी कि घर के बाहर दरवाजा पर उसकी मां खून से लथपथ मरी पड़ी है. उसका गर्दन पीछे से आधा कटा हुआ है.

बगीचे में झूलता मिला शव

वह अपने छोटे भाई को उठायी तो भाई ने रात की घटना की जानकारी दी. घर पर उसके पिता भी मौजूद नहीं थे. पड़ोस में रह रहे चाचा चाची को बुलायी. उसके कुछ देर के बाद पता चला कि उसके पिता भी आम के बगीचे में फांसी के फंदा से लटके हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया व सरपंच को दी. मुखिया पति देवेन्द्र यादव व सरपंच विशंभर राय की सूचना पर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ पहुंची. घटनाक्रम की जानकारी के साथ साथ छानबीन शुरू की. मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण कर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार व बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

राजकुमारी देवी कुलदीप की थी दूसरी पत्नी

मृतक महिला राजकुमारी देवी कुलदीप दास की देवी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से दो लड़की थी. जिसकी शादी हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार पहली पत्नी भी पति के क्रियाकलाप से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद कुलदीप दास ने दूसरी शादी राजकुमारी देवी से की. इन दोनों से चार बच्चे थे जिसमें एक लड़की की शादी विगत वर्ष हुई थी. बड़ा लड़का प्रिंस जो करीब 19 साल का है. वह बाहर में कहीं मजदूरी करता है. घटना के समय बाहर ही था. घर पर उसकी 15 वर्षीया पुत्री पूजा व दस वर्षीय पुत्र हस्ती ही था. कुलदीप दास कांटा चौक पर दर्जी का काम करता था. ग्रामीणों की मानें तो वह बहुत नशेबाज था. पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी. पति की नशे की लत को लेकर दोनों पति पत्नी में बराबर लड़ाई झगड़ा होता रहता था.

Also Read: पटना में बाइक सवार अपराधियों का आतंक, छात्र को गोली मारकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
हत्या को आत्महत्या की रूप देने की कोशिश की गयी

वहीं मृतक कुलदीप दास की हत्या को आत्महत्या की रूप देने की कोशिश की गयी है. उसके छोटे पुत्र हस्ती ने पुलिस को जो जानकारी दी है. उसके अनुसार मृतक पिता के साथ दो अन्य लोग भी थे. पुलिस कुलदीप की हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि घर से एक किलोमीटर दूर आम के बगीचे में ही अन्यत्र गला घोंट हत्या कर दी. फिर आम के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया. पुलिस जब उस स्थान पर पहुंची थी तो मृतक का शव पेड़ की टहनी से एक पतली प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था. मृतक के कपड़ों पर खून के छींटे लगे हुए थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक के पुत्र के अनुसार गुरुवार के दिन में ही वह लोहे का बड़ा धारदार हथियार लाया था. शाम में वह घर से निकला था. वहीं मृतक की बेटी पूजा का भी कहना है कि मां खाना खाकर पहले ही बाहर दरवाजा पर सोयी थी. उसके पिता कब घर आए उसकी जानकारी नहीं है. मृतक व मृतका का परिवार भी निम्नवर्गीय मजदूर था. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही मामला का खुलासा कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें