फारबिसगंज में अपराधियों ने बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी से लूटे चार लाख, बंदूक के बट से मारकर किया घायल
हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर एक बिल्डिंग मेटेरियल के व्यवसायी को बंदूक के बट से मारकर सिर फोड़ दिया और करीब 4 लाख रुपये लूट लिये. बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी का नाम नारायण माहेश्वरी, पिता श्याम सुंदर माहेश्वरी बताया जा रहा है.
फारबिसगंज. हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर एक बिल्डिंग मेटेरियल के व्यवसायी को बंदूक के बट से मारकर सिर फोड़ दिया और करीब 4 लाख रुपये लूट लिये. बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी का नाम नारायण माहेश्वरी, पिता श्याम सुंदर माहेश्वरी बताया जा रहा है. नारायण महेश्वरी मार्केटिंग यार्ड मोड़ वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज के रहनेवाले हैं.
बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे
गंभीर रूप से घायल नारायण महेश्वरी ने बताया कि वे छड़ सीमेंट अर्थात बिल्डिंग मेटेरियल के थोक विक्रेता हैं. सोमवार की दोपहर वे चार लाख रुपया लेकर अपने प्रतिष्ठान के कर्मी संदीप शर्मा के साथ बाईक से सेंट्रल बैंक जा रहे थे. फारबिसगंज – जोगबनी मुख्य एनएच 57 ए पर श्मशान घाट के सामने पहुंचते ही सामने से दो बाईक पर सवार 6 हथियारबंद अपराधियों ने उनके बाईक को रोका. एक अपराधी उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. बैग छीनने के क्रम में जब विरोध किया गया तो वो उनके सिर पर बंदूक के बट से हमला किया गया, जिसके बाद वो बाईक से गिर गये. उन्हें गंभीर रूप से घायल कर बैग लूट कर सभी अपराधी बथनाहा के तरफ भाग गये.
सभी के हाथ में थे हथियार, मुंह पर मास्क
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दो बाईक में एक अपाची बाईक था. सभी अपराधी के पास हथियार थे और सभी ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, सअनि अजय यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चला रही है.
कारोबारियों में रोष
इधर घटना की जनाकारी मिलते ही उद्योगपति मूलचंद गोलछा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मोती लाल शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल सहित कई लोग पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे. लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है. लोगों का कहना है कि शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराधियों का मनोबल तोड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.