बेगूसराय में अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटे डेढ़ लाख रुपए, फायरिंग करते हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय में अपराधियों ने सादपुर गांव के एक किसान से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. लूटपाट के दौरान सादपुर से सनहा की ओर जा रहे राहगीरों ने जब इस घटना को देखा तो वापस सादपुर लौट गये
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा सादपुर पथ में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने सादपुर गांव के एक किसान से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग भी करने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान एक खेत में छुपाकर रखी गयी बाइक पुलिस को मिली है. जिसके आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित किसान सादपुर निवासी स्व ब्रह्मदेव महतो के पुत्र परशुराम महतो उर्फ बिहारी महतो ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान की मारपीट
पीड़ित किसान के अनुसार विगत दिन बखरी में तेल बेचकर बाइक से घर वापस जा रहा था. सनहा ढाला पर एनएच- 31 से सादपुर पथ में बीबी जान मोड़ पर जब पहुंचा तो वहां पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक रोककर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे. जब किसान ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. किसान ने बताया कि अपराधी उसे जान से मार देने की धमकी देकर मेंथा बेचकर घर ले जा रहे एक लाख 68 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लूटपाट के दौरान सादपुर से सनहा की ओर जा रहे राहगीरों ने जब उस दृश्य को देखा तो वापस सादपुर लौट गये और घटना की जानकारी गांववालों को दी. मौके पर ही दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों तरफ से फंसते देख अपराधी ने बाइक को खेत में छोड़कर पैदल ही फरार हो गये, क्योंकि वह सड़क मार्ग से भागते तो बचना मुश्किल था. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपराधी की बाइक एक खेत से बरामद कर लिया है.