Patna: वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की जमकर पिटाई, पुलिस महकमे में मची खलबली!, जांच के लिए बनी विशेष टीम

पटना में एक दारोगा जी को अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी है. घटना के बाद पुलिस की टीम घटना को अंजाम देने वाले अन्य युवकों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 6:34 PM
an image

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर अपराधियों का ताडंव देखने को मिला है. दीघा थाना क्षेत्र के जहाज घाट में एक अपराधी को पकड़ने गए एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी गयी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार दीघा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान अपराधी और सब इंस्पेक्टर से नोक-झोंक हो गयी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अपराधी ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी. जिसमे दारोगा को गंभीर चोट आई है. गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है.

घटना के बाद पुलिस महकमे में मची खलबली!

बता दें कि बिहार के नए डीजीपी आएस भट्टी ने बीते दिनों अपने पुलिसकर्मियों को कहा था कि वे अपराधियों को दौड़ाएं, नहीं तो वे उन्हें दौड़ाएंगे. डीजीपी के इस निर्देश के बाद पुलिसकर्मियों ने अपराधी को पकड़ने के गए थे. इसी दौरान दारोगा वारंटी को खोजते-खोजते उसके मोहल्ले में पहुंच गए. लेकिन, इसी बीच अपराधी दारोगा से टकरा गए और इसके बाद अपराधियों ने दारोगा राघव शरण सिंह की लात घूसों से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधी ने अपने सहयोगियों के साथ उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है.

Also Read: लखीसराय में डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोली, दो लोग गंभीर रूप से घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, इस घटना में दारोगा का चश्मा भी टूट गया. वे किसी तरह वहां से भाग कर वापस लौटे. इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी है. इसके बाद तत्काल एक टीम गठित की गई और उस इलाके में छापेमारी करने पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस की टीम घटना को अंजाम देने वाले अन्य युवकों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

Exit mobile version