30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में मोबाइल ने बचाई दो भाइयों की जान, लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, फोन से टकराई

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढ़िया पुल के समीप दो अपराधियों ने दो भाइयों को रोककर लूटने का प्रयास किया. जब दोनों नहीं रुके, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में युवकों के मोबाइल पर दो गोली लगी. जिससे उनकी जान बच गई.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढ़िया पुल के समीप रविवार की देर रात लूटपाट का विरोध करने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी. गोली एक भाई के हाथ में और दूसरे के पैर में लगी है. इस दौरान उसके पॉकेट में रहे मोबाइल से भी दो गाेलियां टकरायीं, जिसकी वजह से उसकी जान बच गयी. घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज कराया गया. घटनास्थल भगवानपुर और गोरौल थाने का बॉर्डर एरिया में होने की वजह से दोनों ही थाने की पुलिस काफी देर तक असमंजस में पड़ी रही.

लूटपाट के विरोध पर फायरिंग 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज निवासी रंजीत पासवान का 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार और राधे पासवान का पुत्र आलोक कुमार अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए भगवानपुर के रोहुआ गए हुए था. वहां से रात्रि एक बजे के करीब वापस लौटने के क्रम में गोढ़िया पुल के समीप दो अपराधियों ने उन लोगों को रोककर लूटने का प्रयास किया. जब दोनों नहीं रुके, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

मोबाइल से टकराई दो गोलियां 

अपराधियों की इस फायरिंग में एक गोली राजन के पैर में तथा उसके चचेरे भाई आलोक कुमार के हाथ में लगी. अपराधियों की चलायीं दो गोलियां उनके मोबाइल से टकरा गयीं. इसके बाद दोनों किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को नहीं दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उनसे संपर्क कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: पटना स्मार्ट सिटी: दो साल में बदल जाएगी पटना जंक्शन के पास की सूरत, 1995 कैमरा लगाने का काम जल्द होगा पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें