14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठा था किसान, सिर में गोली मारकर फरार हो गए बदमाश

कमलेश पांडेय गांव में ही खेती बारी का काम किया करते थे. रविवार की रात अपने गांव से पश्चिम दिशा की ओर विद्यालय के समीप शिव मंदिर के चबूतरे पर वो बैठे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडे करमा गांव में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात एक 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. किसान को जिंदा समझकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कमलेश पांडे के रूप में हुई है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चबूतरे पर बैठे थे, तभी मारी गोली

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कमलेश पांडेय गांव में ही खेती बारी का काम किया करते थे. रविवार की रात अपने गांव से पश्चिम दिशा की ओर विद्यालय के समीप शिव मंदिर के चबूतरे पर वो बैठे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

जिंदा समझ किसान को अस्पताल ले गए ग्रामीण

घटना के बाद कमलेश पांडेय मृत अवस्था में चबूतरे के पास पड़े थे. उसी रास्ते गुजर रहे जब एक व्यक्ति की नजर कमलेश पांडेय के शव पर पड़ी, तो शोरगुल मचाया. शोरगूल सुनकर ग्रामीण व परिजन पहुंचे. इसके बाद कमलेश पांडेय को जिंदा समझकर अस्पताल ले गये. वहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चित्कार उठे.

क्यों हुई हत्या

ग्रामीणों की सूचना पर माली थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि गांव में कमलेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. किसने और क्यों हत्या की यह पहेली की तरह है.

परिवार में पसरा मातम

कमलेश को दो संतान हैं, एक बेटा व एक बेटी. बड़ा पुत्र इशांत कुमार (20 वर्ष) पटना में रहकर पढ़ाई करता है. बेटी रिचा पांडेय (18 वर्ष) घर पर ही रहकर पढ़ाई के साथ-साथ घर का कामकाज देखती है. घटना के बाद से पत्नी संजु पांडेय समेत अन्य परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा है. मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक में लूट, विरोध कर रहे कर्मी को मारी गोली

क्या बोले थानाध्यक्ष

माली थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है.

Also Read: मां-पिता को पीट कर पांच वर्षीया बच्ची को ले गया चाचा, दुराचार के बाद हत्या कर शव को जलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें