Bihar Crime : पटना में अपराधी बेलगाम, सरेआम की युवक की हत्या 

Bihar Crime : नीतीश कुमार की हत्या से आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन के कारण एनएच 30 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

By Prashant Tiwari | October 17, 2024 9:20 PM

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. राजधानी के रामकृष्ण थाना क्षेत्र से छह दिन पहले अपहृत नीतीश कुमार की बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक का शव बरामद होते ही ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने बरती लापरवाही- परिजन

युवक की हत्या के बाद परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नीतीश के अपहरण के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. जिसमें चार लोगों पर अपहरण में शामिल होने की शंका जाहिर की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया. परिजनों का कहना है कि पुलिस सही तरीके से कार्रवाई करती तो नीतीश को बचाया जा सकता था. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. 

 नेशनल हाईवे 30 पर लगा लंबा जाम

नीतीश कुमार की हत्या से आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन के कारण एनएच 30 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. 

Next Article

Exit mobile version