पटना में अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, हत्या के बाद शव बधार में फेंक कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

पटना में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या कर छात्र का शव बधार में फेंक दिया गया था. मृतक की पहचान गुड़गांव निवासी रविंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 12:39 PM

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या कर छात्र का शव बधार में फेंक दिया गया था. यह घटना पटना स्थित बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव के समीप की है. मंगलवार की सुबह बधार में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. अपराधियों ने युवक के चेहरे को बुरी तरह से कूच दिया था. मृतक की पहचान गुड़गांव निवासी रविंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नौबतपुर- खगौल मुख्य सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

अपराधियों ने छात्र को गोली मार कर दी हत्या

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट अब तक नहीं हो पाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रोहित कुमार बचपन से ही बसंतचक गांव निवासी क्रिश्चन पासवान (नानी घर) के घर रह कर पढ़ाई लिखाई करता था. बताया जाता है रोहित कुमार देर रात को घर से पढ़ाई करने के बहाने से बाहर गया हुआ था. जहां देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजन आसपास में खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

सड़क को जाम कर जमकर हंगामा

वही सुबह इलाके में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण समेत परिजन पहुंचे तो देखा कि रोहित कुमार का शव बधार में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन अपने लाल को कलेजे से सटाकर दहाड़ मार कर रोने लगे. हत्या का आशंका जताया जाता है कि अपराधियों ने रोहित को एक के बाद एक कई गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है कि मौत कैसे हुई है. इस मामले में थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है.

इनपुट-बैजू कुमार बिहटा

Next Article

Exit mobile version