बेगूसराय में अपराधियों ने घर के पास ही युवक के सीने में मारी गोली, हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: नकाबपोश बाइक सवार दो अपराधियों ने थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव मे 18 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने से युवक वहीं जमीन पर गिर गया तथा परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे सीएचसी चेरियाबरियारपुर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 9:58 PM

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर में नकाबपोश बाइक सवार दो अपराधियों ने थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव मे 18 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामप्रवेश सहनी के पुत्र धर्मेंद्र सहनी उर्फ धारो की हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने युवक को घर के पास ही गोली मारी है. गोली लगने से युवक वहीं जमीन पर गिर गया तथा परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे सीएचसी चेरियाबरियारपुर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना गुरुवार की देर रात की है.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बतादें कि युवक बीते कुछ वर्ष पूर्व चेरियाबरियारपुर थाना सहित सीमावर्ती थाने का आतंक सहनी ब्रदर्स का भतीजा बताया जा रहा है. जिनका संबंध नक्सलियों से जुड़े होने की चर्चा थी. वहीं सूत्रों की माने तो हताहत युवक कल शाम में दुर्गा स्थान करोड़-खांजहांपुर में लगने वाले हाट पर तमंचे का जोर दिखा रहा था. घर पहुंच कर भी आसपास में धमाचौकड़ी मचा रहा था. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, उसी दौरान गलत नीयत से किसी के घर में घुसने की बात सामने आ रही है, जिसका विरोध उसी वक्त हुआ था.

Also Read: बिहार में फिर नाव हादसा, बालू लोडिंग नाव के पलटने से 14 मजदूर डूबे, सात लापता, रेस्क्यू जारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके कुछ देर बाद जब वह घर के समीप खड़ा था, तभी एक बिना नंबर वाली बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी सीने में एक गोली दाग कर चलते बने. घटना के बाबत थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया. वैसे मृतक के पारिवारिक इतिहास के साथ घटना की जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदु को खंगालने में जुटी है. शीघ्र ही घटना से पर्दा उठ जायेगा. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version