Bihar News: मुंगेर में पुजारी को और संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली, दोनों की मौत

Bihar News: मुंगेर में अपराधियों ने एक पुजारी को गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मार दी है. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही नालंदा में अपराधियों ने एक महिला को गोली मार कर हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 12:20 PM
an image

Bihar News: मुंगेर मुफस्सिल नगर थाना क्षेत्र के मय पंचायत स्थित शिव गुरुधाम के पास रहने वाले संजय झा के पुत्र सह पुजारी दीपक झा (26) को शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने पुजारी के सिर में गोली मारी. जिससे पुजारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. दीपक झा घर से कुछ ही दूरी पर टहल रहा था. तभी घात लगाये अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार ने इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

संग्रामपुर में प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने मारी गोली

वहीं, दूसरी घटना मुंगेर स्थित संग्रामपुर के धनकुंडा-पसिया नहर के पास की है. बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख सुधीर दास को गोली मार दी. हालांकि, प्रमुख ने नहर में कूद कर अपनी जान तो बचा ली. लेकिन, गोली दायीं बांह में लगने के कारण वे घायल हो गये. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमुख को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

नालंदा में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या

नालंदा के सालूगंज में बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला का पड़ोसी से विवाद चल रहा था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण से महिला की हत्या की गयी होगी. हालांकि, घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version