सीवान नगर थाना क्षेत्र के इमली चौक दरगाही मस्जिद के समीप बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर एक कपड़ा व्यवसायी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बाजार में अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गये और मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. जख्मी का नाम तौकीर आलम है जो नगर थाना क्षेत्र के सिख मोहल्ला तेज हटा बाजार निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सदीक अहमद का पुत्र है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तौकीर अहमद अपनी कपड़े की दुकान से शाम लगभग 6:00 बजे दरगाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान इमली चौक के समीप पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग करने के बाद दोनों अपराधी पैदल इमली चौक की तरफ निकल गये. स्थानीय लोगों ने तौकीर आलम को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तौकीर आलम को तीन गोली लगी है. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना के रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित एवं नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि घायल व्यवसाई तौकीर आलम जमीन खरीद बिक्री का भी व्यवसाय करते हैं. मामले में नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि युवक की पहचान युवक की पहचान तौकीर आलम के रूप में हुई है. अपराधियों ने तऔकीर के साइन में दो गोलियां मारी है. मामला दर्ज कर तमाम दृष्टिकोण से जांच की जा रही है.
पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद ने बताया कि तौकीर नमाज पढ़ कर आ रहे थे इसी बीच अपराधियों ने इन पर गोली चला दी. यहां अपराधियों में डर खत्म हो गया है. उनमें डर पैदा करना जरूरी है. जब तक प्रशासन शाखट नहीं होगा. इनमें डर पैदा नहीं होगा.