Loading election data...

बिहपुर में अपराधियों ने किसान के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

किसान शिवनंदन कुंवर के पुत्र 35 वर्षीय रवीश कुंवर क़ो अपराधियों ने खदेड़कर सिर में गोली मार दी. रवीश क़ी मौत मौके पर हो गयी. टेकना पुलिस कैंप से महज डेढ़ सौ मीटर क़ी दूरी हुए इस वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2022 7:17 PM

बिहपुर. मंगलवार क़ी सुबह करीब आठ बजे नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में अपने छ्ह बीघा खेत में गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने बाइक से जा रहे झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी किसान शिवनंदन कुंवर के पुत्र 35 वर्षीय रवीश कुंवर क़ो अपराधियों ने खदेड़कर सिर में गोली मार दी. रवीश क़ी मौत मौके पर हो गयी. टेकना पुलिस कैंप से महज डेढ़ सौ मीटर क़ी दूरी हुए इस वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.

हत्या के पीछे रंगदारी की आशंका

हत्या क़ी सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुंचे. हत्या के पीछे रंगदारी वूसली बताया जा रहा है. दरअसल कोसी दियारा में गेहूं क़ी फसल तैयार हो रही हैं. जिस पर अपराधियों क़ी टेढ़ी नजर हैं. वह किसानों से रंगदारी क़ी वसूली करना चाहता हैं. रवीश के भाई अमीश कुंवर ने एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार क़ो दिये बयान में बताया है कि उसके भाई क़ी हत्या जजला यादव ,गयानंद यादव उर्फ गोरकट्टा ,प्रभाष यादव, मौसम यादव एवं बदरा यादव ने किया हैं. ये लोग काफी दिनों से रंगदारी मांग रहे थे. इससे किसानों में भय क़ा माहौल बना हुआ हैं.

मृतक के तीन पुत्र हैं

नदी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक किसान चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था.बड़ा भाई मनीष कुंवर, छोटा भाई अमीश कुंवर एवं रौशन कुंवर हैं. मृतक किसान के तीन वर्षीय पुत्र नयन कुमार एवं एक वर्षीय पुत्र मितांस कुमार हैं.

कई थानों की पुलिस कर रही छापेमारी

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार सहित अन्य कई थानाध्यक्षों ने करीब चार घंटे तक कई ठिकानों पर सघन छापेमारी की है. हलांकि पुलिस के हाथ खाली हैं.

मधेपुरा की ओर अपराधियों के भागने की आशंका 

पुलिस का कहना है कि कोसी दियारा में झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा, जयरामपुर,अमरपुर के किसानों क़ा हजारों एकड़ में फैला हुआ खेत हैं. कोसी क्षेत्र क़ा इलाक़ा दुर्गम होने के कारण अपराधियों क़ी बोलबाला रहता हैं. पुलिस के आते ही अपराधी मधेपुरा जिले की ओर भाग निकलते हैं.

Next Article

Exit mobile version