17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में अपराधियों ने गांजा तस्कर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधैपुर गांव में पोखरा के पास दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से जा रहे गांजा तस्कर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की है. गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी.

समस्तीपुर. समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधैपुर गांव में पोखरा के पास दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से जा रहे गांजा तस्कर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की है. गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. फायरिंग के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पांव में लगी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव निवासी विषुणुदेव महतो के बेटे मुकेश कुमार महतो अपनी बाइक से दलसिंहसराय की ओर आ रहा था. इसी दौरान उसके पीछे से आ रही स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. हालांकि गोली मुकेश के दाहिने पैर में लगी थी और वो सड़क पर गिर गया था. स्थानीय लोगों ने मुकेश को जख्मी हालत में को उठाते हुए आनन-फानन में उधर से गुजर रहे मैट्रिक परीक्षार्थी को ले जा रहे चार पहिया वाहन से दलसिंहसराय भेज दिया.

अब खतरे से बाहर 

इधर, गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुकेश को इलाज के लिए परिजन समस्तीपुर ले गये हैं. जहां एक निजी क्लीनिक में वह भर्ती है. अस्पताल में मौजूद मुकेश के भाई राजेश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसका भाई पेंट का सामान खरीदने दलसिंहसराय जा रहा था. उसे फोन पर सूचना मिली कि किसी ने गोली मार दी है. अस्पताल के चिकित्सक आरके मिश्रा ने बताया कि मुकेश की हालत स्थिर है ऑपरेशन सफल रहा है. उसे एक गोली पैर में लगी थी, जो हड्डी को तोड़ते हुए बाहर निकल गई है.

गांजा तस्करी मामले में पुलिस को थी तलाश 

इधर, दलसिंहसराय के एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों ने मुकेश के पैर में गोली मारी है. मुकेश के ऊपर गांजा तस्करी मामले में दलसिंहसराय मामला दर्ज है, जो आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित है. इस मामले में वह फरार चल रहा था. कांड के अनुसंधानकर्ता को समस्तीपुर भेजा गया है. इलाज के बाद उससे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें